IPL 2023: आईपीएल में इन दिनों मैदान में एक ही खिलाड़ी छाया हुआ है. नाम है यशस्वी जायसवाल. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी का हर किसी को मुरीद बना लिया है. खेल प्रेमियों के मुंह से इन दिनों केवल यशस्वी और यशस्वी यही नाम सुनने मिल रहा है. हालांकि, इसकी पीछे की वजह उनकी कड़ी मेहनत है, जो आज उन्हें रिवार्ड्स के तौर पर मिल रहा है. यशस्वी ने इस मुकाम में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. तो आइए जानते हैं यशस्वी के सफलता के पीछे छुपी हुई मेहनत की कहानी.
बता दें कि, उत्तरप्रदेश के भदोही के छोटे से कस्बे के रहने वाले क्रिकेटर यशस्वी का एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें अपना खर्च निकालने के लिए मुंबई में गोलगप्पे तक बेचने पड़े थे. आज यशस्वी जयसवाल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला रहे हैं. हाल ही यशस्वी ने आईपीएल में शतक जमाया है. साथ ही कई रिकार्ड्स भी ब्रेक किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 98 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ विश्वभर के दिग्गज क्रिकेटर स।यशस्वी की बल्लेबाजी का लोहा मान रहे हैं.
दरअसल, बल्लेबाज यशस्वी भदोही जिले के सुरियावां नगर के रहने वाले है. उनके पिता एक पेण्ट हार्डवेयर की दुकान चलाते है और उनकी मां हॉउस वाइफ हैं. बचपन से ही यशस्वी को क्रिकेट का शौक था उनकी जिद थी की वह बड़े लेविल पर क्रिकेट खेलें, लेकिन घर की माली हालत ठीक न होना उनके सपनों के आड़े आ रहा था. फिर भी उसके परिजनों ने किसी तरह यशस्वी को मुंबई को भेजा. यशस्वी की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता बहुत खुश हैं.
यशस्वी की मां कंचन जायसवाल ने कहा कि, मैच देखने के दौरान हम लोग तो खुशी से रोने लगे थे. जो हम चाहते थे हमारे बेटे ने वह करके दिखाया. उन्होंने कहा कि मैं यही चाहती हूं कि वह ऐसे ही मेहनत करता रहे और एक दिन वह और बड़े मुकाम पर पहुंचे. वहीं, यशस्वी के पिता भूपेंद्र जयसवाल ने कहा कि हमारा यही सपना है कि बेटे का इंडिया टीम में सिलेक्शन हो. उन्होंने आग कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि एक दिन बेटे की मेहनत जरूर रंग लाएगी. वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली ने भी यशस्वी की तारीफ की. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यशस्वी की तस्वीर के साथ फोटो शेयर की और लिखा ‘यह हाल के दिनों में मेरे द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी है, क्या टैलेंट है.’
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर
- जिम्मेदारों को मौत का इंतजार? चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, आखिर ब्रिकी पर कब लगेगी रोक?
- सावित्री ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने बालाजी धाम में किए दर्शन, हरबोला ब्रदर्स के भजनों पर थिरकीं राज्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ : बैंक के कर्ज से परेशान युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक