Most sixes in IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 26 मैच हो चुके हैं. आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 27वां मुकाबला खेला जाना है. इस सीजन लंबे-लंबे छक्के देखने को मिल रहे हैं. छक्के लगाने की लिस्ट में कुछ पुराने तो कुछ नए खिलाड़ियों के नाम है. इस सीजन बल्ले से कमाल कर रहे रियान पराग टॉप 5 सिक्स हिटर में नंबर एक पर कब्जा किए हुए हैं. वो अपनी टीम के लिए 5 मैचों में 17 सिक्स मार चुके हैं.
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
- रियान पराग (RR)
इस सीजन रियाग पराग दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो टीम के लिए 5 मैचों में 17 सिक्स जमा चुके हैं. इस बटैर ने 5 मैचों में 261 रन बनाए हैं. वो आरआर के टॉप रन स्कोरर भी हैं. उनके अलावा संजूसैमसन टीम के लिए 5 मैचों में 246 रन बना चुके हैं.
2.. हेनरिक क्लासेन (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 5 मैचों में 17 छक्के लगाए हैं. वो अब तक 5 मैचों में 186 रन बना चुके हैं. क्लासेन इस सीजन 193.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके बल्ले से 7 चौके भी निकले हैं. चौकों से ज्यादा छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता ये दर्शाती है कि क्लासेन खतरनाक बल्लेबाज हैं.
- अभिषेक शर्मा (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद के यह स्टार ओपनर जबरदस्त फॉर्म में है. वो आते ही बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं. 5 मैचों में वो 35 की औसत और 208 के स्ट्राइक रेट से 177 रन पूरे कर चुके हैं. वो SRH के लिए तीसरे नंबर पर आते हैं और तेज गति से रन बनाते हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 मैचों में 16 सिक्स निकले हैं.
- ट्रिस्टन स्टब्स (DC)
साउथ अप्रीका से आने वाला यह आलराउंडर इस सीजन बढ़िया फॉर्म में है. वो दिल्ली के लिए 6 मैचों में 15 छक्के लगा चुके हैं. स्टब्स ने 190 के स्ट्राइक रेट और 63 की औसत से 189 रन बनाए हैं. इस सीजन वो दिल्ली के लिए अहम प्लेयर बनकर उभरे हैं.
- निकोलस पूरन (LSG)
लखनऊ सुपर जायंट्स के उपकप्तान और वेस्टइंडीज के तगड़े हिटर निकोलस पूरन इस सीजन 5 मैचों में 15 सिक्स मार चुके हैं. उन्होंने 89 की औसत और 167.92 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए हैं. पूरन टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं.