IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL के 16 साल के इतिहास में अब तक बिहार की कई प्रतिभाओं ने जलवा बिखेरकर अपनी अलग पहचान बनाई है. इन खिलाड़ियों में पटना के ईशान किशन और गोपालगंज के मुकेश कुमार दो ऐसे नाम है जो किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपना शानदार खेल दिखाकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और ब्लू ब्रिगेड में जगह बनाने में कामयाब हुए है. आईपीएल का मौजूदा सीजन भी बिहार के नजरिए से रोमांचक साबित हो रहा है. क्योंकि इस सीजन में किशन और मुकेश के अलावा बिहार के लाल मयंक यादव अपनी रफ़्तार से कहर मचा रहे है. अपनी गेंदबाजी से उन्होंने दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया हैं.

कौन है मयंक यादव?

मूलतः बिहार के रहने वाले 21 साल के मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 10 टी20 और 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 46 विकेट लिए हैं. मयंक यादव को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मात्र 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था. आईपीएल 2023 में चोटिल होने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उन्हें वॉर्म-अप मैच के दौरान चोट लगी थी. लेकिन IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से सभी को कायल किया है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले मयंक लगातार 150 और 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे है. अब तक खेले गए 3 मैचों में उन्होंने 6 विकेट झटके है. इसी के साथ वह पर्पल कैप दौड़ में छठे नंबर पर है. RCB के खिलाफ अपने दूसरे IPL मैच में मयंक ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. मयंक आईपीएल में उमरान मलिक के बाद इतनी स्पीड से गेंद फेंकने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.

लखनऊ के लिए डेब्यू मैच में ही पंजाब के खिलाफ 3 विकेट झटककर मयंक प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. इस प्रदर्शन के बाद मयंक न सिर्फ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी सीजन अवार्ड के प्रमुख दावेदारों की फ़ेहरिस्त में शामिल हो गए, बल्कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल करने की चर्चाएं भी हो रही है.

ईशान किशन

आईपीएल में मुंबई के लिए खेलने वाले ईशान किशन का ताल्लुक बिहार से है. उनका जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. ईशान किशन अंडर-19 विश्वकप में भी भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हुए पहला मैच खेला था. आईपीएल 2022 में किशन सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर चमके थे. वहीं आईपीएल 2024 में ईशान किशन बिहार के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

किशन के नाम 126 गेंदों में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड

आईपीएल के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ईशान किशन ने अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने पिछले साल 126 गेंदों में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. बाएं हाथ के ओपनर ईशान किशन इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही दुनिया के सातवें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए थे. जिसके बाद उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह मिली थी.

किशन का IPL करियर

ईशान किशान ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 95 मैच खेले है जिनमें उन्होंने 2416 रन बनाए है. इस दौरान उनका हाई स्कोर 99 रन रहा है. किशन आईपीएल में अबतक 15 बार अर्धशतक लगा चुके है. बता दें कि भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करने के बाद ईशान किशन को 2016 में आईपीएल ऑक्शन में चुना गया. गुजरात लाइंस ने इस सीजन में ईशान किशन को 35 लाख रुपये में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. इसके बाद 2018 में ईशान को मुबई इंडियंस ने 6.2 करोड़ रुपये में खरीद लिया. 2020 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान ने 14 मैचों में 516 रन बनाए, जो उस सीजन में मुंबई की टीम के लिए सर्वाधिक रन थे. उस सीजन में उन्होंने सर्वाधिक छक्के भी जड़े थे.

मुकेश कुमार

भारतीय टीम के सदस्य और आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मुकेश गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को बिहार के गोपालगंज जिले के काकरकुंड में हुआ था. उनके घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं थी. एक छोटे गांव और गरीब परिवार से होने के बावजूद मुकेश ने कड़ी मेहनत कर भारत के लिए क्रिकेट के खेलने का अपना सपना पूरा किया.

मुकेश कुमार को पिछले साल 29 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने का मौका मिला। साल 2012 में पिता के व्यवसाय के चलते उन्होंने कोलकाता शिफ्ट होना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने बंगाल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना शुरू की और कड़ी मेहनत के बाद 2015-16 रणजी ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया। मुकेश ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 33 मैचों में 123 विकेट चटकाए हैं. जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं.

मुकेश का आईपीएल करियर

मुकेश कुमार बता दें कि मुकेश कुमार आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली के लिए खेल रहे है. उन्होंने पिछले साल ही अपना आईपीएल डेब्यू किया. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 5.50 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा. जो उस साल किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली थी. मुकेश ने IPL में अब तक 12 मैच खेले है, जिनमें उन्होंने 11 विकेट झटके है. 2023 आईपीएल सीजन में मुकेश ने 10 मैच खेले और 10.52 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट हासिल किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/30 का था. वहीं मौजूदा सीजन में उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेला है जिसमें उन्हें 4 सफलता मिली है.

मुकेश का इंटरनेशनल करियर

गौरतलब है कि सितंबर 2022 में, मुकेश कुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहली बार कॉल-अप मिला था. जबकि दिसंबर 2022 में, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद जून 2023 में, उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. 20 जुलाई 2023 को मुकेश ने त्रिनिदाद में सीरीज के दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया। इसके बाद 27 जुलाई 2023 को मुकेश कुमार ने बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 3 अगस्त 2023 को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसी के साथ वह महज 14 दिनों के अंदर वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H