IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के 61वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान हुए एक वाकये की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करते समय चेन्नई के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा को मैदान में बाधा डालने के चलते आउट दे दिया गया. इसके बाद जडेजा गुस्से से तमतमाते हुए मैदान से बाहर चले गए.
बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 141 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई ने धीमी बल्लेबाजी की और एक वक्त चार विकेट गंवाकर 121 रन बना लिए थे. 16वें ओवर में आवेश खान गेंदबाजी के लिए आए. तब ऋतुराज के साथ जडेजा क्रीज पर थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने थर्ड मैन पर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. एक रन लेने के बाद वह दूसरे रन के लिए दौड़े और आधे पिच तक दौड़ गए थे. हालांकि, ऋतुराज ने स्ट्राइक एंड से उन्हें वापस जाने के लिए कहा. तब तक सैमसन के ग्लव्स में गेंद आ चुकी थी और उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया. जो सीधे जाकर जडेजा को लगी. इस दौरान संजू ने अंपायर से क्षेत्ररक्षण में बाधा डालने को लेकर अपील की.
इसलिए दिया गया आउट
संजू की अपील पर मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों ने कुछ बातचीत करने के बाद इसे थर्ड अंपायर के पास भेज दिया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले में पाया कि जडेजा अंत समय तक गेंद पर नजर बनाए हुए थे और थ्रो से ठीक पहने उन्होंने अपना मुंह मोड़ लिया.
थर्ड अंपायर के मुताबिक, जडेजा को इस बात का अंदाजा था कि गेंद कहां आएगी और वह गेंद और स्टंप्स के बीच आ गए और गेंद स्टंप्स पर लगने की बजाय जडेजा को लगी. इस तरह मैदान में बाधा डालने के लिए जडेजा को आउट करार दिया गया. हालांकि, जडेजा के आउट होने से सीएसके को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 42 रन की पारी और समीर रिज्वी के नाबाद 15 रन की बदौलत चेन्नई ने पांच विकेट से जीत हासिल की.
IPL में इस तरह से आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने जडेजा
जडेजा मैदान में बाधा डालते हुए आउट होने वाले आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले 2013 में यूसुफ पठान और 2019 में अमित मिश्रा इस तरह से आउट हो चुके हैं.
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जडेजा इस तरह की हरकत करते हुए पाए गए हों. इससे पहले इसी सीजन में हैदराबाद के खिलाफ भी हेनरिक क्लासेन का थ्रो उनके शरीर पर जा लगा था. हालांकि, हैदराबाद ने अपील नहीं की और जडेजा बच गए थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक