IPL 2024 Auction: दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इसके लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं. पहली बार देश से बाहर आईपीएल ऑक्शन हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 333 खिलाड़ियों के नाम शेयर किए हैं जो कि इस मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे. 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं यानी 333 में से 77 खिलाड़ी नीलाम होंगे जिनमें से 30 विदेशी रहेंगे.
आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी. आईपीएल 2024 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर उपलब्ध होगी जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने विभिन्न चैनलों पर इसका प्रसारण करेगा.
आईपीएल ऑक्शन पहली बार देश से बाहर हो रही है. दुबई में अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसके लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं. सभी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया तो कुछ को रिलीज.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें