स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट प्रशंसक (Indian cricket fans) फिलहाल विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आनंद उठाने में व्यस्त है. लेकिन, क्रिकेट के महाकुंभ के समाप्त होते ही यही प्रशंसक अपनी-अपनी आईपीएल टीम और उसके खिलाड़ियों की खोज में जुट जाएंगे. आईपीएल 2024 (Indian Premier League 2024) से पहले दिसंबर में मिनी ऑक्शन (Mini Auction) का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले ही एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रशंसकों के लिए पूरी खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सीएसके से खुद को रिलीज करने की मांग कर सकते हैं. स्टोक्स की अभी घुटने की सर्जरी होनी है. साथ ही वे यह फैसला टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड (England cricket team) के व्यस्त कार्यक्रम को देखकर भी ले सकते हैं. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed

एक रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को भी स्टोक्स को रिलीज करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके पीछे का कारण स्टोक्स (Ben Stokes) का मैच में गेंदबाजी नहीं करने को बताया जा रहा है. 32 वर्षीय स्टोक्स को सीएसके ने पिछले वर्ष आईपीएल की मेगा ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपए की मोटी राशि में खरीदा था, लेकिन वह आईपीएल 2023 में पैर की अंगुली की चोट की वजह से सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे. स्टोक्स मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड के लिए केवल एक बल्लेबाज के तौर पर खेले थे. वह जल्द ही घुटने की सर्जरी इस बात को ध्यान में रखते हुए कराएंगे कि वह भारत के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएं.

गौरतलब है कि, इंग्लैंड अगले वर्ष भारत (IND vs ENG test series 2024) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसका आखिरी मैच 7-11 मार्च तक होगा. अगले वर्ष के आईपीएल का आयोजन मार्च के आखिरी सप्ताह से लेकर मई के अंत तक होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, एक आईपीएल से जुड़े सूत्र ने कहा कि अगले वर्ष 4 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए और व्यस्त यात्रा कार्यक्रम का मतलब यह हो सकता है कि स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए पहले पांच महीनों के अधिकांश समय में भारत में रहना बहुत मुश्किल होगा. आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है और 10 टीमों को 26 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की सूची जमा करनी होगी जिन्हें वे रिटेन और रिलीज कर रहे हैं.