IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं और लगभग हर मैच उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है. इस बीच पर्पल कैप की दौड़ भी दिलचस्प मोड़ लेने लगी है. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेले गए मैच के बाद स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के सिर पर पर्पल कैप सज गई है.

बता दें कि आईपीएल में पर्पल कैप उस खिलाड़ी के पास होती है जिसके नाम सबसे ज्यादा विकेट होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं मौजूदा सीजन में पर्पल कैप की दौड़ में किन खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ी हुई है.

युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)

इस सीजन में पर्पल कैप की रेस में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे आगे निकल गए हैं. चहल की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है क्योंकि वो 4 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनोमी अपने इस दमदार प्रदर्शन के साथ चहल ने इस साल 1 जून से अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी भी ठोक दी है. चहल ने अपने आपीएल करियर में 149 मैच खेले है, जिनमें उन्होंने 195 विकेट झटके है.

खलील अहमद (दिल्ली कैपिटल्स)

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स के लिए तारणहार साबित हो रहे हैं. मौजूदा सीजन में खलील 5 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. बता दें कि खलील अहमद ने अपने आईपीएल करियर में 48 मैच खेले है, इस दौरान उन्होंने 64 विकेट चटकाए है.

गेराल्ड कोएत्ज़ी (मुंबई इंडियंस)

पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाद गेराल्ड कोएत्ज़ी तीसरे नंबर पर है, मौजूदा सीजन में उन्होंने अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में 7 विकेट लिए है. बता दें कि भारत में हुए 2023 विश्व कप में कोएत्ज़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट चटकाए थे, जिसके बाद मुंबई ने उन्हें पिछले दिसंबर में मिनी-नीलामी में खरीदा था.

मुस्तफ़िज़ूर रहमान (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. वे फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर है. मुस्तफिजुर ने इस सीजन के 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह चूक गए क्योंकि उन्होंने वीजा प्रक्रिया के लिए बांग्लादेश जाना पड़ा था लेकिन आज कोलकाता के खिलाफ वह प्लेइंग 11 में शामिल है. ऐसे में आज मुस्तफिजुर अच्छा प्रदर्शन कर पर्पल कैप की लिस्ट में फेरबदल कर सकते है. बता दें कि बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर ने अपने आईपीएल करियर में 51 मैच खेले है, जिनमें उन्होंने 54 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.

मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल के मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में जहां एक ओर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और बल्लेबाज साई सुदर्शन टॉप 5 में पहुंच गए हैं, वहीं इसी टीम के मोहित शर्मा पर्पल कैप की रेस में सीजन के टॉप 5 गेंदबाजों की फेहरिस्त में शमिल हैं। अब तक खेले गए 5 मैचों में 7 विकेट लेकर मोहित पांचवे स्थान पर है. बता दें कि मोहित ने अपने आईपीएल करियर में अब तक खेले गए 89 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने 126 विकेट लिए है.

गौरतलब है कि IPL 2024 की अभी तो शुरुआत भर है और आगे के मैचों में इसमें बदलाव होने की पूरी पूरी संभावना है, लेकिन जो खिलाड़ी पहले हाफ में बढ़त बना लेता है, उसके लिए इन कैपों पर कब्जा करना थोड़ा आसान हो जाता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H