IPL 2024: बस कुछ घंटे और उसके बाद क्रिकेट और आईपीएल के दीवानों का इंतजार खत्म हो जाएगा. 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच आईपीएल को लेकर बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का दूसरा फेज भारत में नहीं बल्कि कहीं और खेला जा सकता है.

बता दें कि, BCCI आईपीएल के बाकी मुकाबले यानी दूसरे दूसरे फेज का आयोजन करने का ऐलान यूएई में कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के कुछ अधिकारी आईपीएल के दूसरे फेज को गल्फ देश में शिफ्ट करने की संभावना तलाशने के लिए यूएई में हैं. आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह बड़ा फैसला BCCI ले सकता है. भारतीय चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होनी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ आईपीएल टीमों ने अपने खिलाड़ियों से पासपोर्ट जमा करने को कहा है. इससे आयोजन स्थल को भारत से बाहर शिफ्ट करने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. 2014 आईपीएल का पहला फेज भी आम चुनावों के कारण यूएई में आयोजित किया गया था. बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले फेज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसमें 21 मैच शामिल हैं. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है, जबकि इस शेड्यूल का आखिरी मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें