IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑक्शन के बाद आईपीएल 2024 के लिए पहले फेज का शेड्यूल जारी किया था. वहीं आम चुनावों के ऐलान के बाद दूसरे फेज का शेड्यूल भी जारी कर दिया था. लेकिन BCCI ने BCCI ने मौजूदा सीजन के बीच में ही दो मैचों का शेड्यूल बदल दिया है. ये मैच अब पहले से निर्धारित तारीखों पर नहीं खेले जाएंगे. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
इन मैचों की बदली डेट
बता दें कि बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच में बदलाव किया है. यह मैच पहले 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन अब ये मैच एक दिन पहले 16 अप्रैल को खेला जाएगा. जबकि दूसरा बदलाव गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मैच में किया गया है. गुजरात-दिल्ली का मैच पहले 16 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन अब ये मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा.
जानिए मैच की तारीख में बदलाव की वजह
जानकरी के मुताबिक, 9 अप्रैल से नवरात्री का त्योहार शुरू हो रहा है और 17 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार है. रामनवमी के दिन कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन अब ये मैच एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को खेला जाएगा, क्योंकि कोलाकाता पुलिस ने मैच के लिए सिक्योरिटी देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में आईपीएल 2024 के इस मुकाबले की तारीख को बदलाने के अलावा बीसीसीआई के पास कोई और ऑप्शन नहीं था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक