IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 की धूम है. लीग के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में मथीशा पथिराना ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 शिकार किए. बहुत कम समय में पथिराना ने क्रिकेट जगत में बड़ा नाम कमाया है. सीएसके के लिए उनका प्रदर्शन देख ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज रहे ब्रेट ली ने बड़ा बात कही है.
ब्रेट ली ने मथीशा पथिराना को लेकर कहा ‘वह एक पीढ़ी में एक बार होने वाला खिलाड़ी है. स्लिंगर के मामले में शायद 2.0, लेकिन उसने आज रात एक बार फिर से सुंदर गेंदबाजी की है. यह वो गति है जिससे वह गेंदबाजी कर रहा है, अंपायर की छाती के ठीक सामने से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकना, यह हाथ से बाहर विकेट से अलग ट्रेजेक्टरी है.
ब्रेट ली ने आगे ये भी कहा पथिराना ने चार विकेट लिए, वह इससे संतुष्ट है. वह एक प्यारा बच्चा भी लगता है. वह लगातार मजबूत होता जा रहा है और यही एक बड़ा कारण है कि मेन इन येलो इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, क्योंकि उसके खिलाड़ी भी उसके जैसी ही गेंदबाजी कर रहे हैं.’
कौन हैं मथीशा पथिराना
मथीशा पथिराना श्रीलंका से आते हैं. उन्हें लिटिल मलिंगा कहा जाता है, क्योंकि इस बॉलर के एक्शन महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसा ही है. उनके पास सटीक यॉर्कर की जबरदस्त क्षमता है, जिसके सामने बल्लेबाज चित हो जाते हैं. पथिराना 145 प्लस की स्पीड से बॉलिंग करते हैं.
मथीशा पथिराना का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन?
मथीशा पथिराना इस सीजन गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं. इस सीजन के 3 मैचों में वो कुल 10 शिकार कर चुके हैं. पथिराना सीएसके के लिए डेथ ओवरों में बॉलिंग करते हैं और विकेट निकालकर देते हैं.
मथीशा पथिराना का आईपीएल करियर
मथीशा पथिराना ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था. पिछले से 2 सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्श किया था. वे इस लीग के 17 मैचों में 29 शिकार कर चुके हैं.