IPL 2024, KKR vs RR: आईपीएल सीजन-17 का 31वां में आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल (RR) की टीमों की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेले जाएगा.
बता दें कि 2008 की टाइटल चैंपियन राजस्थान मौजूदा सीजन के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इस टीम का नेट रन रेट शानदार है. ऐसे में अगर आज कोलकाता राजस्थान को हारने में कामयाब रहती है तो वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी. लिहाजा, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
गौरतलब है कि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया था. उस रोमांचक मुकाबले में RR की कसी हुई स्पिन गेंदबाजी के चलते PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147/8 का स्कोर बनाया था. ऐसे में एक बार फिर केशव महाराज और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के साथ उतर सकती है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में KKR के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए थे. ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर को आज के मैच में भी स्टार्क से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
RR vs KKR हेड टू हेड आकड़ें
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात की जाए तो IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमें इस लीग में कुल 28 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 मैच KKR ने जीते हैं, जबकि 13 मैच RR ने अपने नाम किए हैं. इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. IPL 2023 में हुई इकलौती भिड़ंत में RR ने KKR को 9 विकेट से हराया था. दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर RR (217) ने बनाया है. आइए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा.
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन में पारंपरिक रूप से काली मिट्टी की पिच बनाई हुई है. यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है. खेल की शुरुआत में यहां तेज और धीमी गति के गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिलती है. उसके बाद स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. इस पर पिच पर बल्लेबाज निगाह जमाने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 148 रन का है.
ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम KKR का घरेलू मैदान है और उसे यहां घरेलू दर्शकों का लाभ मिलेगा. इस मैदान को इस संस्करण में 7 मैचों की मेजबानी मिली है और यह मैच तीसरा मुकाबला होगा. इस स्टेडियम में अब तक 88 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 52 मैच जीते हैं. इस स्टेडियम में मेजबान KKR ने कुल 83 मैच खेले हैं, जिसमें से 49 में उसे जीत और 34 में हार का सामना करना पड़ा है. इसी तरह RR ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक IPL के कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में उसे जीत और 8 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। यहां उसका उच्चतम स्कोर 188 रन का रहा है.
कोलकाता (KKR) और राजस्थान (RR) की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), नीतिश राणा (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, मिशेल स्टार्क, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा, .
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, आवेश खान, आबिद मुश्ताक, जोस बटलर, कुलदीप सेन, यशस्वी जायसवाल, नंद्रे बर्गर, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, नवदीप सैनी, रियान पराग, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट, शुभम दुबे और तनुष कोटियान.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक