IPL 2024: बुधवार की शाम सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने जमकर रन बरसाए। इस मैच में इतने रन बने की आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया. इस मैच में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 16 गेंद पर इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा जिसकी खूब चर्चा हो रही है. लेकिन अभिषेक की इस आतिशी पारी से पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह नाराज नजर आए और उन्होंने कड़े शब्दों में अभिषेक की आलोचना की!
बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए। हैदराबाद ने आरसीबी के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. मैच के दौरान अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ अहम साझेदारी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद में 63 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी में उनके बल्ले से 7 छक्के और 3 चौके निकले. हालांकि, अभिषेक शर्मा की इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी युवराज सिंह ने उन्हें चप्पल से मारने की बात कही.
बता दें कि युवराज सिंह अभिषेक शर्मा की पारी से खुश दिखे. लेकिन जिस शॉट पर वह आउट हुए थे, युवराज उससे नाराज दिखे. युवराज सिंह ने एक्स हैंडल पर अभिषेक शर्मा को पहले बधाई दी फिर खूब खरीखोटी सुनाई. युवराज ने लिखा, ‘वाह सर अभिषेक वाह. कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गजब शॉट लगाया. लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है.’ युवराज का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखें युवराज सिंह की X पोस्ट –
जानिए युवराज ने आखिर ऐसा क्यों कहा?
बता दें कि युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटॉर हैं. अभिषेक अंडर-19 के समय से ही युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. अभिषेक के साथ-साथ शुभमन गिल भी युवराज सिंह के स्टुडेंट रहे हैं. इसी वजह से युवराज सिंह अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर पैनी नजर बनाए रहते हैं. गौरतलब हो कि युवराज शुभमन गिल के आउट होने पर भी ऐसे ट्वीट कर चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक