IPL 2024: अजिंक्य रहाणे इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2023 में उनकी तूती बोल रही थी, लेकिन इस बार वे टीम के लिए विलेन साबित हो रहे हैं.

IPL 2024: आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ी चमक रहे हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और अपनी-अपनी टीम को मुश्किल में डाल रहे हैं. इन प्लेयर्स में अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल है, जिन्होंने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन का यह हीरो इस बार जीरो साबित हो रहा है. टीम ने रहाणे पर बार-बार भरोसा किया, लेकिन हर बार वो फ्लॉप हुए. इस सीजन वे अपना पुराना रंग खो चुके हैं. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा रहा है.

हैरानी की बात ये है कि रहाणे को शुरुआती मैचों में मिडिल ऑर्डर में मौका मिला, फिर टॉप ऑर्डर में आजमाया गया, लेकिन वे कहीं भी सफल नहीं हुए.

IPL में फुस्स हुए रहाणे

IPL 2024 में अजिंक्य रहाणे के बल्ले में जंग सी लग गई है. इस सीजन के 12 मैचों में उन्होंने सिर्फ 209 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 19 और स्ट्राइक रेट 120.11 का है, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद खराब माना जाता है. ये वही रहाणे हैं, जिन्होंने पिछले सीजन चेन्नई को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था. वो तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे थे और एक से बढ़कर एक पारियां खेली थीं, लेकिन इस सीजन वे अपने पुराने फॉर्म को भूल गए हैं.

IPL 2023 में हीरो थे रहाणे

पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में रहाणे ने 14 मैच खेलकर 326 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 32.60 और 172.49 का था. उन्होंने इतनी तेज बैटिंग से सभी को चौंका दिया था, क्योंकि रहाणे टेस्ट प्लेयर थे. इस प्रदर्शन के दम पर रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) के लिए तब टेस्ट टीम में जगह भी बनाई थी.

रहाणे का आईपीएल करियर

दाएं हाथ के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4609 रन निकले. रहाणे का एवरेज 30.12 और स्ट्राइक रेट 123.27 का है. खास बात ये है कि वो इस लीग में 2 शतक और 30 फिफ्टी जमा चुके हैं. इस खिलाड़ी ने नाम आईपीएल का एकमात्र विकेट भी है. जो उन्होंने साल 2009 में लिया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H