IPL 2024, Bhuvneshwar Kumar New Records: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें बॉलर बने हैं.
IPL 2024, Bhuvneshwar Kumar New Records: भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट निकाला. इस एक विकेट के दम पर उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा कमाल किया. भुवी के नाम अब इस लीग में 171 विकेट हो चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज और मुंबई इंडियंस के लिए सालों तक खेलने वाले लसिथ मलिंगा को पछाड़ा है. मलिंगा के नाम 112 मैचों में 170 शिकार थे, अब स्विंग मास्टर भुवनेश्वर उनसे आगे निकल गए हैं.
भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस दिग्गज ने साल 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए डेब्यू किया था. फिर वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने. इसके बाद भुवी को हैदराबाद टीम ने अपने साथ जोड़ा. पिछले कई सालों से वो इस टीम के लिए जलवा दिखा रहे हैं. 34 साल का यह खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. हम आपके लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट भी लेकर आए हैं. नीचे देखिए..
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
- युजवेंद्र चहल- 148 मैचों में 193 विकेट लिए हैं. वे इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.
- डीजे ब्रावो- 161 मैचों में 183 शिकार किए हैं. वे चेन्नई और मुंबई टीम का हिस्सा रहे.
- पीयूष चावला- 184 मैचों में 181 विकेट निकाले हैं, वे इस सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.
- अमित मिश्रा- इस स्टार स्पिनर ने 161 मैचों में 173 विकेट लिए हैं.
- आर अश्विन- दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने 200 मैचों में 172 विकेट लिए हैं. वे आरआर का हिस्सा हैं.
- भुवनेश्वर कुमार- इस स्टार बॉलर ने 164 मैचों में 171 शिकार किए हैं. वे SRH का हिस्सा हैं.
- लसिथ मलिंगा- 112 मैचों में 170 विकेट निकाले थे, वे कई सालों तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे.
- सुनील नरेन- केकेआर के स्टार स्पिनर ने 165 मैचों में 166 शिकार किए हैं, इस सीजन भी जलवा दिखा रहे हैं.
- रवींद्र जडेजा- इस ऑलराउंडर ने 230 मैचों में 153 विकेट झटके हैं, वे इस सीजन सीएसके का हिस्सा हैं.
- हरभजन सिंह- चेन्नई, मुंबई और केकेआर का हिस्सा रहे इस दिग्गज के नाम 163 मैचों में 150 विकेट हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक