IPL 2024: आईपीएल 2024 में कई रंग देखने को मिल रहे हैं. अब तक 47 मैच हो चुके हैं और यह टूर्नामेंट अब आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. इस सीजन एक तरफ जहां कुछ नए खिलाड़ियों ने भौकाल काटा तो वहीं कुछ ने निराश भी किया. निराश करने वाले प्लेयर्स में दिल्ली कैपिटल्स का एक 19 साल का खिलाड़ी है, जिस पर ऑक्शन में 7.2 करोड़ की बड़ी बोली लगी थी, लेकिन जब वो कोलकाता नाइट राइजर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर उतरा तो फ्लॉप साबित हुआ.

19 साल का यह खिलाड़ी पहले मैच में 3 गेंद पर सिर्फ एक रन ही बना सका. जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी यह बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाया. हम बात कर रहे हैं कुमार कुशाग्र की, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में 7.2 करोड़ की बोली लगाकर सभी को चौंका दिया था. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि कुमार अगले मैच में कुछ बड़ा कमाल करेंगे.

ये वही कुमार कुशाग्र हैं, जिन्होंने छोटा धोनी कहा जाता है. वो झारखंड में जमशेदपुर से आते हैं. वो धोनी की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और लंबे-लंबे हिट लगाने की क्षमता रखते हैं. हालांकि केकेआर के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा और टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. दिल्ली ने 20 ओवरों में 153 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर ने 16.3 ओवर में टारगेट चेज कर लिया.

रन बनाने का मौका था

दरअसल, जब दिल्ली की बैटिंग चल रही थी तब टीम ने 13.3 ओवरों में अक्षर पटेल के रूप में अपना 7वां विकेट खोया था. इस वक्त टीम का स्कोर 101 रन था. अब क्रीज पर आए थे कुमार कुशाग्र, जिनसे टीम को उम्मीद थी कि वो कुछ रन जोड़ेंगे और टीम को 170 रनों तक ले जा सकते हैं, लेकिन कुमार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

कैसे आउट हुए कुमार कुशाग्र

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 15वां ओवर वरुण चक्रवर्ती डाल रहे थे, इस ओवर की तीसरी गेंद पर कुमार कुशाग्र ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का एज लेकर पैड पर लगी और विकेटकीपर के हाथों में चली गई. फिल सॉल्ट ने एक हाथ से बढ़िया कैच पकड़ा, इस तरह कुशाग्र चलते बने.