IPL 2024, DC vs RR: आईपीएल सीजन 17 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का मौजूदा सीजन में मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. दिल्ली की टीम 11 मैचों में से 5 मैचों में जीत, जबकि 6 मैचों में हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है. वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार फॉर्म में हैं. संजू की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने 10 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की है और वह मौजूदा समय में आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
बता दें की दिल्ली कैपिटल्स अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से 7 विकेट से हार गई थी. राजस्थान रॉयल्स के लिए भी पिछला मुकाबला ठीक नहीं रहा था. उसको भी सनराइजर्स हैदराबाद से एक रन से हार सहनी पड़ी थी. दोनों टीमों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ लगभग समान रूप से मजबूत रही हैं. लेकिन मौजूदा स्थिति में दिल्ली की टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा वरना उसे बाद में क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी मैचों को जीतने के साथ दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं राजस्थान की टीम को एक जीत की जरूरत है और वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. आइए इस मैच से जुड़े अहम आकड़ों पर डालते है एक नजर.
DC vs RR हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड-टू-हेड आकड़ों को देखा जाए तो इसमें राजस्थान का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है. आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 28 बार भिड़ंत हो चुकी है. इस दौरान दिल्ली ने13 मैच, जबकि15 मुकाबले राजस्थान ने अपने नाम किए हैं. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की, जबकि राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 मुकाबले जीते है.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. मैदान छोटा होने के चलते बैटर्स को जमकर रनों की बौछार लगाते हुए नजर आते हैं. इस मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल बढ़ता है, तो बल्लेबाज बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आते हैं, लेकिन अब तक खेले गए इस स्पिनर्स बाजी मारते हुए नजर आए है. इस स्टेडियम ने आईपीएल के 111 मैचों की मेजबानी की, जिसमें 63 मैच में मेजबान टीम को जीत मिली, जबकि 48 मैचों में मेहमान टीम को जीत मिली.
राजस्थान और दिल्ली की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेत्मायर, रोवमैन पोवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक