IPL 2024, Sanju Samson: आईपीएल 2024 के 56 वें मुकाबले में संजू सैमसन को विवादित तरीके से कैच आउट दिया गया. जिस पर बवाल मचा हुआ है. उनके आउट होने के बाद राजस्थान की टीम को 20 रनों से शिक्सत मिली. इस मैच में संजू सैमसन ने 46 गेंद में 8 चौके और 6 छक्कों के दम पर 86 रन कूटे. इस पारी के दम पर संजू ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला.
संजू सैमसन अब आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 सिक्स पूरे करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा. संजू ने 200 छक्के लगाने के लिए 159 पारियां लीं, जबकि धोनी ने 165 पारियों में यह कमाल किया था.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 3126 गेंदों का सामना करने के बाद 200 सिक्स जमाए थे, जबकि संजू ने 3081 गेंदों पर यह आंकड़ा टच कर लिया. संजू इस लीग के ऐसे 10वें बल्लेबाज बने हैं, जिसने 200 सिक्स मारे हैं.
IPL में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय (पारी के हिसाब से)
संजू सैमसन – 159 पारियां
एमएस धोनी – 165 पारियां
विराट कोहली – 180 पारियां
रोहित शर्मा – 185 पारियां
सुरेश रैना – 193 पारियां
IPL में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय (गेंदों के हिसाब से)
संजू सैमसन – 3081 गेंद
एमएस धोनी – 3126 गेंद
रोहित शर्मा – 3798 गेंद
ओवरऑल तीसरे बल्लेबाज बने
आईपील में ओवरऑल सबसे तेज छक्कों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर आंद्रे रसेल दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. तीसरा नाम संजू का आ गया है, जहां तक गेंदों का सामना करने का सवाल है तो इस मामले में सैमसन ने आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और एबी डिविलियर्स के बाद अपना स्थान पक्का किया है, वो 5 वें नंबर पर काबिज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक