IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. इस सीजन अब तक 51 मैच हो चुके हैं. प्लेऑफ की तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई. अहम पड़ाव के बीच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 बड़े झटके लगने वाले हैं. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लखनऊ सुपर जायंट्स के पेस सनसनी मयंक यादव बचे हुए सीजन से बाहर हो सकते हैं.
दरअसल, CSK के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर को पंजाब किंग्स के खिलाफ हैमस्ट्रिंग का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वो ठीक फील नहीं कर रहे हैं. इधर लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी चोट से परेशान हैं और क्रिकबज की रिपोर्ट बता रही है कि वो पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.
दीपक चाहर कहां हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स के CEO कासी विश्वनाथन ने ताजा बयान में कहा ‘दीपक की चोट अच्छी नहीं लग रही है, मैं यह नहीं कहूंगा कि वह सीजन से बाहर हो गए हैं, लेकिन वह संदिग्ध हैं.’ उन्होंने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि चाहर धर्मशाला नहीं जा रहे हैं, जहां टीम को अगला मैच पंजाब के खिलाफ खेलना है. काशी विश्वनाथन ने ने बताया कि चाहर फिलहाल चेन्नई में ही रुके हुए हैं, हम मेडिकल टीम की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’
टीम इंडिया में मिल सकता है मौका?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, LSG के युवा पेसर मयंक यादव जल्द ही बेंगलुरु में एनसीए जाएंगे, जहां उन्हें मेडिकल सहायता मिलेगी. इस बॉलर को बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ ट्रॉय कूली के साथ रखे जाने की चर्चा है, क्योंकि बीसीसीआई इस बॉलर का खास ख्याल रख रही है. माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप के बाद मयंक टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं, उन्हें भारत ए टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिल सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक