IPL 2024: आईपीएल 2024 में बल्ले से तबाही मचा रहे DC के स्टार युवा बैटर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिकी पोंटिंग ने तराशा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कोच भी हैं.

IPL 2024: आईपीएल 2024 में एक तरफ जहां युवा भारतीय खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ विदेशी स्टार भी हैं, जो इस सीजन आते ही छा गए. इनमें दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर-मैकगर्क का नाम भी शामिल है. 22 साल के इस लड़के ने हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों पर इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों पर 65 रन कूट कर तबाही मचा दी. भले ही दिल्ली कैपिटल्स यह मुकाबला हार गई हो, लेकिन उसे जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रूप में एक नया स्टार मिल गया है.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस लीग के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बैटर हैं, उन्होंने 15 गेंदों पर अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  यह कमाल किया. वे दिल्ली के लिए भी सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बैटर बन गए हैं.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया से आते हैं. यह बैटर स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जैसी पावर हिटिंग की क्षमता रखता है. फ्रेजर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो पहली गेंद से छक्के लगाते हैं, इसलिए उन्हें छोटा मैक्सवेल कहा जाता है.  यही वजह है कि वो इस सीजन 3 मैचों में 46. 66 की औसत और 222.22 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 फिफ्टी भी शामिल हैं.

किसकी खोज हैं जेक फ्रेजर-मैकगर्क?

जेक फ्रेजर-मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग की खोज हैं. वह इस प्लेयर को पिछले एक साल से देख रहे थे. जब दिल्ली की टीम के लुंगी एनगिडी बाहर हुए तो टीम में जेक को लाया गया, इस फैसले में पोंटिंग का काफी हाथ था. खास बात ये है कि फ्रेजर नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, उन्हें दिल्ली ने 50 लाख की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था.

पोटिंग की ये सलाह काम आई

डेब्यू मैच से पहले रिकी पोंटिंग ने इस खिलाड़ी से बात की थी और कहा था गेंद को टाइम करने की कोशिश करना. इसके बाद जेक ने डेब्यू में LSG के खिलाफ 35 गेंदों पर 55  रन कूटे. जिसके बाद उन्होंने बताया था कि मैं आक्रामक खेलता हूं, लेकिन मुझे रिकी पोंटिंग ने कहा था कि सिर्फ टाइमिंग पर ध्यान दो, गेंद को बीच में रखो, इसे बहुत जोर से मारने की कोशिश मत करो, मुझे मुकाबले में इसका फायदा भी मिला.

29 गेंद पर शतक

ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लिस्ट ए में 29 गेंद पर सबसे तेज शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जैक फ्रेजर हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं.

घरेलू क्रिकेट करियर

मैकगर्क ने 16 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट ए और 38 टी20 मुकाबले खेले हैं. वो तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हैं. फर्स्ट क्लास की 30 पारियों में उन्होंने 550 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. लिस्ट-ए की 18 पारियों में 32.81 की औसत और 143.83 के स्ट्राइक रेट से 525 रन बनाए हैं. वे 1 शतक और 1 फिफ्टी जमा चुके हैं. ओवरआल टी20 की 36 पारियों में फ्रेजर ने 135.13 के स्ट्राइक रेट से 700 रन स्कोर कर लिए हैं, 4 फिफ्टी जमा चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H