स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अगले महीने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की छोटी निलामी में व्यस्त हो गई है. इसके मद्देनजर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले 26 नवंबर तक सभी टीमों को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करना है. अब खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को रिलीज कर दिया है. साथ ही यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के रास्ते भी दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो सकते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने पांडे और सरफराज को रिलीज करके अपने पर्स में 2.60 करोड़ रुपए अतिरिक्त जोड़ लिए हैं. ज्ञात हो कि, फ्रेंचाइजी ने पांडे को 2.40 करोड़ रुपए की कीमत के साथ खरीदा था, जबकि सरफराज को 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था. Read More – बैक लेस टॉप में नजर आईं Urfi Javed

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा पांडे को रिलीज किए जाने के बाद ऐसी खबरें आ रही है कि मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) उनको अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखा रही है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सत्र में 10 मैचों में 17.78 की औसत और 109.59 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी. Read More – Tulsi Vivah 2023 : कब है तुलसी विवाह, जानें पूजा की विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और तिथि …

बता दें कि, आईपीएल 2023 में सरफराज को कुल चार मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका मिला. इसमें उन्होंने 13.25 की औसत और 85.48 की स्ट्राइकर रेट के साथ सिर्फ 53 रन बनाए थे. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें 22.50 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से कुल 585 रन बनाए हैं. इस दौरान वह सिर्फ एक हाफ सेंचुरी ही लगा सके हैं. पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही थी. वह 14 मैचों में पांच जीत दर्ज कर पाई थी.