Sports Desk. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी निलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अगले महीने होने वाले इस मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने खिलाड़ियों की अदली-बदली शुरू कर दी है. स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ट्रेड स्वैप के जरिए राजस्थान रॉयल्स (RR) से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में चले गए हैं. उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की जगह लखनऊ ने राजस्थान से ट्रेड किया है. आवेश ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20I series) के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस महीने की शुरुआत में लखनऊ ने रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को मुंबई इंडियन्स (MI) के साथ ट्रेड किया था. फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची की घोषणा करने के लिए 26 नवंबर की समय सीमा तय की गई है. आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई (Dubai) में होनी प्रस्तावित है.
बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स ने पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों और अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए. उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में बल्ले से काफी निराश किया था. वह आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 26.10 की औसत और 130.50 की स्ट्राइक रेट से 261 रन ही बना पाए थे. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले सीजन में सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन का था. ज्ञात हो कि दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग में अपने होम फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाले पडिक्कल वहां दो सीजन (2020 और 2021) बिताने के बाद पिछले वर्ष राजस्थान से जुड़े थे. उन्होंने अब तक 57 आईपीएल मैचों में 27.65 की औसत और 125.39 की स्ट्राइक रेट से 1,521 रन बनाए हैं. वह अब तक एक शतक और नौ अर्धशतक जमा चुके हैं. आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 101 रन है.
गौरतलब है कि पिछले सत्र में तेज गेंदबाज आवेश की स्थिति भी करीब-करीब पडिक्कल जैसी ही थी. लखनऊ ने आवेश को मेगा नीलामी में पूरे 10 करोड़ रुपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा था लेकिन वह अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पिछले सीजन में वह नौ मैचों में 35.28 की औसत और 9.76 की इकॉनमी रेट से सिर्फ आठ विकेट ही ले पाए थे. आवेश के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) में डेब्यू करने के बाद राजस्थान रॉयल्स तीसरी फ्रेंचाइजी होगी.
आईपीएल 2021 में वह 18.75 के औसत से 24 विकेट के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. मेगा नीलामी से पहले दिल्ली द्वारा उन्हें रिलीज करने के बाद लखनऊ ने खरीदा था. वह 2022 में लखनऊ के लिए सर्वाधिक विकेट (18) लेने वाले गेंदबाज थे. अब तक उन्होंने 47 आईपीएल मैचों में 55 विकेट लिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक