Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 विश्व कप 2024 होना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही उनका चयन होगा, ऐसे में माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. पिछले मैच में SRH के खिलाफ उन्होंने 35 बॉल पर 83 रन बनाए और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए खुद की दावेदारी पेश की है.

पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाप उन्होंने 53 रनों की तूफानी पारी खेली थी. तभी रोहित शर्मा ने कहा था ‘वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए इसको पुश करना है, दिमाग में तो यही चल रहा है, वर्ल्ड कप खेलना है वर्ल्ड कप, इसके दिमाग में विश्व कप चलच रहा है’. रोहित शर्मा जब ये कह रहे थे तो डीके के चेहरे पर मुस्कान थी.

स्टार फिनिशर हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. पिछले कुछ सीजन इस खिलाड़ी ने दमदार फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. 2022 के आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके उन्होंने टी20 विश्व कप में एंट्री की थी. चूंकि इस बार टीम को एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश है, जो फॉर्म में हो, बढ़िया फिनिश कर सके और अनुभव भी रखता है, इन सभी मोर्चों पर दिनेश कार्तिक सटीक बैठते नजर आ रहे हैं.

आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन

  • पहला मैच- CSK के खिलाफ 38*
  • दूसरा मैच- PBKS के खिलाफ 28*
  • तीसरा मैच- KKR के खिलाफ 20 रन
  • चौथा मैच- LSG के खिलाफ 4 रन
  • पांचवा मैच- राजस्थान के खिलाफ बैटिंग नहीं आई
  • छठवां मैच- MI के खिलाफ 53*
  • सातवां मैच- SRH के खिलाफ 83 रन

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

दिनेश कार्तिक के पास लोकल और इंटरनेशनल क्रिकेट का तगड़ा अनुभव है. उन्होंने साल 2004 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.वे भारत के लिए 60 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. उनके नाम 249 आईपीएल मैच भी हैं. कार्तिक ने टी20 के 393 मैचों में 7307 रन बनाए हैं.