IPL 2024: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के बाद आरसीबी ने भी क्वालीफाई कर लिया है. 18 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से शिकस्त दी और प्लेऑफ में एंट्री की. इस जीत के साथ फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम के पास 14 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आरसीबी का अगला मैच किस टीम के साथ होगा?
आरसीबी को अब एलिमिनेटर मैच खेलना है, जिसकी दूसरी टीम तय नहीं है. अभी सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को अपना एक-एक मैच खेलना है. KKR का नंबर 1 पर रहना तय है, क्योंकि उसके पास 19 अंक हैं. उससे आगे कोई भी टीम नहीं निकल सकती. ऐसे में अब दूसरे और तीसरे पायदान की लड़ाई है.
RCB से कौन से टीम भिड़ेगी?
प्वाइंट टेबल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें नंबर 2 और तीन पर हैं. इन दोनों टीमों के मैच हो जाने के बाद उस टीम का नाम सामने आएगा, जिसके खिलाफ आरसीबी की टीम एलिमिनेटर में भिड़ेगी.
SRH और RCB के बीच हो सकता है पहला एलिमिनेटर
फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के 13 मैचों में 15 अंक हैं. उसे आखिरी मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ना है. अगर यह मैच SRH जीत जाती है तो उसे 17 अंक होंगे, इस तरह वो दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने आखिरी मुकाबले में KKR को हरा देती है तो SRH जीत के बाद भी तीसरे नंबर पर रहेगी. क्योंकि राजस्थान के 18 अंक हो जाएंगे. अगर यह समीकरण बना तो हैदराबाद ही एलिमिनेटर मैच में आरसीबी से भिड़ेगी.
अगर ऐसा हुआ तो RR भिड़ेगी
दूसरा समीकरण ये है कि अगर हैदराबाद की टीम आखिरी लीग में जीत जाती है और राजस्थान रॉयल्स को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा पड़ता है तो ऐसी स्थिति में RR की टीम RCB के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी, क्योंकि राजस्थान के 16 अंक रहेंगे और हैदराबाद के जीत के साथ 17 अंक हो जाएंगे.
IPL 2024 में RCB का प्रदर्शन
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में ये टीम इस सीजन 14 मैचों में 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. टीम ने 7 मैच हारे और इतने ही जीते हैं. खास बात ये है कि ये वही टीम है, जिसने अपने 8 में से 7 मैच हारे थे, फिर पिछले 6 मैच लगातार जीते और प्वाइंट टेबल में क्वालीफाई किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक