IPL 2024: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीरीज से अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को हटने को कहा है. ईसीबी अगले वर्ष के टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) की तैयारी को देखते हुए आर्चर के कार्यभार पर नियंत्रण रखना चाहता है. आर्चर ने इस वर्ष मई के बाद से कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है. इस दौरान उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियन्स (MI) के लिए खेलते समय कोहनी के स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुनरावृत्ति का सामना करना पड़ा था. आर्चर को 2022 के आईपीएल से पहले मुंबई इंडियन्स ने आठ करोड रुपए में खरीदा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने पिछले सप्ताह उन्हें ‘रिलीज’ कर दिया था.

बता दें कि, आईपीएल की 19 दिसंबर को दुबई (Dubai) में होने वाली मिनी नीलामी (Mini Auction) की सूची में आर्चर का नाम पंजीकृत नहीं है. वह अपने करियर में चोटों से जूझते रहे हैं. वह भारत में हाल ही में सम्पन्न क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के दौरान इंग्लिश टीम (England cricket team) के साथ कुछ समय के लिए रिजर्व के रूप में जुड़े थे. लेकिन मुंबई में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कोहनी में अधिक दर्द का अनुभव हुआ और एक सप्ताह से भी कम समय बाद वह स्वदेश लौट गए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी का मानना ​​है कि आर्चर यदि आईपीएल में खेलने के लिए भारत में होने के बजाय अप्रैल और मई में ब्रिटेन में रहते हैं तो उनकी वापसी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

रिपोर्ट मे कहा गया है कि, आर्चर ने ईसीबी के साथ दो वर्षों के नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं तथा क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले वर्ष जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उन्हें पूरी तरह से अपने नियंत्रण में रखना चाहता है. ईसीबी ने 2025 तक केंद्रीय अनुबंध में बंधे होने के कारण आर्चर को आईपीएल की मिनी नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं कराने के लिए कहा था. इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की (Rob Key) ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि इंग्लैंड को फ्रेंचाइजी लीगों के खिलाफ पीछे हटने के बजाय उनके साथ काम करना चाहिए. लेकिन ईसीबी का मानना है कि आर्चर की वापसी का प्रबंधन करना आसान होगा, अगर वह अप्रैल-और मई में उसकी देखरेख में ब्रिटेन में रहें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें