IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मेगा फाइनल खेला जा रहा है. कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, कोलकाता के गेंदबाजों ने मैदान पर ऐसा कहर बरपाया की पूरे सीजन बल्ले से मैदान पर तूफ़ान लाने वाली हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में पवेलियन लौट गई. अब कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2024 का ख़िताब जितने के लिए 114 रन बनाने होंगे.

बता दें कि इस मैच में कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, इसके अलावा मिशेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 और वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए.

पहला विकेट

हैदराबाद को मैच के पहले ही ओवर में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क ने बड़ा झटका देते हुए अभिषेक शर्मा को पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया. वह सिर्फ दो रन बना सके.

दूसरा विकेट

हैदराबाद का दूसरा विकेट छह रन के स्कोर पर गिरा। वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

तीसरा विकेट

सनराइजर्स की टीम को 21 के स्कोर पर पांचवें ओवर में तीसरा झटका लगा. मिचेल स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया, वह नौ रन बना सके.

चौथा विकेट

हैदराबाद को चौथा झटका नितीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा. उन्हें हर्षित राणा ने रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों 47 रनों के स्कोर पर आउट किया, वह सिर्फ 13 रन बना सके.

पांचवा विकेट

हैदराबाद को पांचवां झटका आंद्रे रसल ने दिया. उन्होंने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडन मार्करम को आउट किया। वह तीन चौकों की मदद से 20 रन बना सके.

छठा विकेट

हैदराबाद को छठा झटका शाहबाज अहमद के रूप में लगा, वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपने स्पेल के पहले ओवर और मैच के 11वें ओवर की पांचवी गेंद में शिकार बनाया. शाहबाज ने 7 गेंदों में 8 रन बनाए.

सातवां विकेट

आंद्रे रसेल ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अब्दुल समद को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को सातवां झटका दिया. समद चार गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए.

आठवां विकेट

हैदराबाद को आठवां झटका हर्षित राणा ने दिया. उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 90 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. वह सिर्फ 16 रन बना सके.

नौवां झटका

हैदराबाद को नौवां झटका जयदेव उनदाकट के रूप में लगा. उन्हें सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वह चार रन बना सके.

दसवां विकेट

हैदराबाद को दसवां झटका जयदेव पैट कमिंस के रूप में लगा. उन्हें आंद्रे रसल ने 18 वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क के हाथों कैच करवाया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H