IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल सीजन 17 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में आमने सामने है. अगर दोनों टीमों के बीच इस खिताबी जंग को अगर सनराइजर्स हैदराबाद जीत लेती है तो वह ऐसा कारनामा करेगी जो इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ही कर सकी है. कौन सा है वो कारनामा आइए जानते है.

बता दें कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन के क्वालीफायर-1 में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, अब अगर SRH फाइनल में जीत हासिल कर लेती है तो वह आईपीएल की दूसरी टीम बनेगी जो क्वालीफायर-1 हारने के बाद चैंपियन बनेगी. इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ये कारनामा कर सकी है. उसने साल 2013 और 2019 में क्वालीफायर-1 हारने के बाद फाइनल मैच जीता था.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

एमए चिदंबरम स्टेडियम में KKR ने 14 मुकाबले खेले हैं. उन्हें सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है. SRH ने यहां 11 मुकाबले खेले हैं. 2 मैच में टीम को जीत और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच टाई रहा है. टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL के आकड़ें

एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL इतिहास में अब तक 84 मुकाबले खेले ज चुके है. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 (58.33 प्रतिशत) में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 मैच (41.67 प्रतिशत) जीते हैं. यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2010 में CSK के लिए RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकाश मधवाल (5/5, बनाम LSG, 2023) ने की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H