IPL 2024, SRH vs KKR: आईपीएल सीजन 17 अपने अंजाम तक पहुंच चुका है, फाइनल मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स चौथी बार आईपीएल का फाइनल खेलने वाली है. KKR ने साल 2012 और 2014 में खिताब भी जीता है. वहीं 2021 में टीम उपविजेता रही. दूसरी ओर हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. इसके बाद साल 2018 में हैदराबाद उपविजेता रही, पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम 10वें नंबर पर रही थी. लेकिन इस सीजन उन्होंने कमाल का कैमबैक करते हुए खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है. ऐसे में अब फाइनल में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है, जानते हैं.
KKR बनाम SRH हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें कोलकाता का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 27 मुकाबले खेले गए, जिसमें से केकेआर ने 18 मैच अपने नाम किए. जबकि 9 में हैदराबाद को जीत मिली. पिछले 5 मुकाबलों में भी केकेआर का दबदबा दिखा है. उसने 4 मैच जीते और 1 हारे हैं.
IPL 2024 में KKR से नहीं जीत सकी है SRH
IPL के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए हैं, जिसमें कोलकाता ने ही बाजी मारी है. दोनों टीमों की पिछली टक्कर पहले क्वालिफायर में हुई थी, जिसमें केकेआर ने सनराजइर्स को उम्दा गेंदबाजी के दम पर हराया था.
साल 2012 वाला करिश्मा दोहराएंगे गंभीर
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली बार चेन्नई में 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल खेला था जिसमें बतौर कप्तान गंभीर ने खिताबी जीत दर्ज की थी. इसके बाद जब साल 2014 में KKR दोबारा चैम्पियन बनी तब भी गंभीर टीम के कप्तान थे और अब वह बतौर मेंटर भी इसी टीम को खिताब दिलाने की दहलीज पर हैं. SRH से अगर टीम की तुलना करें तो केकेआर के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, श्रेयस और वेंकटेश अय्यर जैसे मैच विनर हैं.
शानदार फॉर्म में है SRH के खिलाड़ी
दूसरी तरफ सनराइजर्स के लिए घरेलू क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी के अलावा भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और जयदेव उनादकट ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रॉयल्स को कठिन पिच पर 36 रन से हराने के बाद सनराइजर्स का मनोबल बढ़ा है लेकिन चेपॉक का विकेट वरुण चक्रवर्ती (20 विकेट ) और नरेन (16 विकेट) के अनुकूल होगा, जो इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं.
सनराइजर्स के स्पिनरों अभिषेक और शाहबाज अहमद ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन के अलावा अभिषेक, राहुल त्रिपाठी और नीतीश रेड्डी को रन बनाने होंगे. केकेआर के युवा तेज गेंदबाजों हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा को हेड के बल्ले को खामोश रखना होगा, जो अभी तक 567 रन बना चुके हैं.
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है. हालांकि, शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है, जो मैच बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी का 150 रन है. सर्वोच्च टीम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम RCB (70/10 बनाम CSK, 2019) के नाम है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
एमए चिदंबरम स्टेडियम में KKR ने 14 मुकाबले खेले हैं. उन्हें सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है. SRH ने यहां 11 मुकाबले खेले हैं. 2 मैच में टीम को जीत और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच टाई रहा है. टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL के आकड़ें
एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL इतिहास में अब तक 84 मुकाबले खेले ज चुके है. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 49 (58.33 प्रतिशत) में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 मैच (41.67 प्रतिशत) जीते हैं. यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2010 में CSK के लिए RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकाश मधवाल (5/5, बनाम LSG, 2023) ने की है.
कोलकाता और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा).
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद).
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक