IPL 2024: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेकार रहा. इस सीजन कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 खिलाड़ियों को एक भी मौका नहीं दिया, जबकि 1 प्लेयर को सिर्फ एक मैच खिलाकर बाहर कर दिया.
आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो गया है. टीम ने शर्मनाक विदाई ली है. हार के साथ आगाज करने वाली एमआई ने हार के साथ ही सफर खत्म किया. आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रनों से करारी शिकस्त दी. इस सीजन मुंबई को हार्दिक पांड्या ने लीड किया. प्लेइंग 11 में तमाम बदलाव भी किए, लेकिन टीम की नैया पार नहीं लगी. इस सीजन 3 ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी रहे, जिनका पूरा सीजन बेंच पर बैठे-बैठे निकल गया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन खिलाड़ियों को एक भी मैच में मौका नहीं दिया.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका
- शम्स मुलानी- यह खिलाड़ी बाएं हाथ का स्पिनर है, जो ठीक-ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं. उन्हें सिर्फ 1 मैच में मौका मिला, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाए थे, मुलानी के 2 ओवरों में कुल 33 रन पड़ गए थे, इसके बाद मुलानी को किसी दूसरे मैच में मौका नहीं मिला. पूरा सीजन वो बेंच पर बैठे रहे.
- हार्विक देसाई- 24 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज एक मौके लिए तरस गया. उन्हें एक भी मैच में जगह नहीं मिली, जबकि ईशान किशन की यह इस खिलाड़ी को आजमाया जा सकता था, क्योंकि ईशान इस सीजन फ्लॉप रहे हैं.
- कुमार कार्तिकेय- इस सीजन बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को एक भी मौका नहीं मिला. पिछले सीजन उन्होंने 8 मैच खेले थे और 5 शिकार किए थे.
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा. टीम ने 14 में से 4 मैच ही जीते, जबकि 10 में उसे हार मिली. हार्दिक पांड्या गेंद-बल्ले और कप्तानी के मामले में पूरी तरह फ्लॉप रहे. इस टीम शुरुआती तीन मैच हार थे, फिर अगले 2 मुकाबले जीते. फिर एक मैच हारा और अगला जीता. इसके बाद लगातार 4 मैच हारी. फिर 12वें मैच में जीत मिली. 13 वां मैच 18 रन से हारा फिर आखिरी मुकाबले में भी 18 रनों से शिकस्त मिली.
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका.