IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर सीजन का पहला मैच जीता. इस मैच में हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाकर RCB का रिकॉर्ड भी तोड़ा. बेंगलुरु ने 2013 के सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी. पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए. वहीं हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 23 बॉल पर 63, ट्रैविड हेड ने 24 बॉल पर 62 रन और हेनरिक क्लासन ने 34 बॉल पर 80 रन बनाए. ऐडन मार्करम ने 28 बॉल पर 42 रन का योगदान दिया. हार्दिक पंड्या और जेराल्ड कूट्जी को एक-एक विकेट मिला.
SRH ने तोड़ा RCB का 11 साल पुराना रिकार्ड
बता दें कि आज सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे हाईएस्ट टोटल बना दिया है. हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था. आरसीबी ने 11 साल पहले वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए.
आईपीएल इतिहास में 10 ओवर के बाद सर्वाधिक स्कोर
- 148/2 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
- 131/3 – एमआई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021
- 131/3 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014
- 130/0 – डेक्कन चार्जर्स बनाम एमआई, मुंबई डीवाईपी, 2008
- 129/0 – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2016
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक