IPL 2024: केकेआर के ओपनर सुनील नरेन इस वक्त चर्चा में हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक ठोककर उन्होंने 4 बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.
IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. इस सीजन में 31 मैच हो चुके हैं. 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर के खिलाफ 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे, जवाब में राजस्थान ने 2 विकेट शेष रहते यह मैच जीत लिया. राजस्थान रॉयल्स भले ही यह मैच जीत गई, लेकिन असल में गेंदबाजी के दिग्गज सुनील नरेन ने अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया. केकेआर के इस ओपनर ने 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी शतक ठोका और इतिहास रच दिया.
सुनील नरेन ने सिर्फ 49 गेंद में सेंचुरी की. उन्होंने कुल 56 गेंद का सामना करते हुए 109 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दम पर सुनील नरेन ने 4 बड़े रिकार्ड अपने नाम किए हैं.
सुनील नरेन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
- KKR के तीसरे शतकवीर
सुनील नरेन आईपीएल के इतिहास में केकेआर के लिए शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले पहले यह कारनामा ब्रैंडन मैकुलम ने 2008 में और वेंकटेश अय्यर ने 2023 में कर चुके हैं.
- हैट्रिक विकेट और शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी
सुनील नरेन आईपीएल में विकेटों की हैट्रिक लेने के साथ ही शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा और शेन वॉटसन ने ये कमाल कर चुके हैं.
- 5 विकेट और 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से शतक
सुनील नरेन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लीग के एक मैच में 5 विकेट निकाले और जब बैटिंग की बारी आई तो 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से शतक भी ठोका.
- IPL में शतक जमाने वाले 50वें बल्लेबाज
सुनील नरेन आईपीएल के इतिहास में शतक जमाने वाले 50वें खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 49 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया.वे 109 रन बनाकर आउट हुए.