IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। BCCI ने साल 2008 में IPL की शुरूआत की थी. इसे आयोजित करने के अहम उद्देश्यों में क्रिकेट के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को तलाश देकर उन्हें एक एक मंच उपलब्ध कराना भी था. इस उद्देश्य में BCCI पूरी तरह से खरी उतरी है. 2008 से अब तक टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के जरिए एक से बढ़कर एक प्रतिभा मिल चुकी है, जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेल खूब नाम कमाया है. आईपीएल 2024 में भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है.

दरअसल, IPL के मौजूदा सीजन में बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद निकट भविष्य में इन तीनों का भारत के लिए खेलना लगभग तय माना जा रहा है. इन तीनों के अलावा इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है, और वो नाम है लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले यश ठाकुर (Yash Thakur) का, जिन्होंने रविवार को गुजरात के खिलाफ 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए, जो कि आईपीएल 2024 में किसी भी गेंदबाज का अब तक का पहला 5 विकेट हॉल है.

बता दें कि रविवार को सीजन के 21वें मुकाबले में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 164 रनों के स्कोर को डिफेंड करने उतरी लखनऊ को शुरुआत में ही तगड़ा झटका लगा जब सनसनी पेसर मयंक यादव (Mayank Yadav) के चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. मयंक के चोटिल होने के बाद सारा दारोमदार 24 साल के तेज गेंदबाज यश ठाकुर पर आ गया. यश ठाकुर ने इस मौके को भुनाते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत LSG ने 163 रन का लो स्कोर बनाने के बाद भी गुजरात को 33 रनों से हरा दिया. लखनऊ के लिए यश ठाकुर गेंद से हीरो रहे.

IPL में में 5 विकेट हॉल लेने वाले सातवें अनकैप्ड गेंदबाज बने यश

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं होने के बाद भी यश ने 30 रन देकर गुजरात के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेने वाले सातवें अनकैप्ड गेंदबाज बन गए. यश ठाकुर से पहले ऐसा 6 भारतीय गेंदबाजों ऐसा कर पाए है, जिनमें अंकित राजपूत, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह बतौर अनकैप्ड गेंदबाज 5 विकेट झटक चुके है.

कौन हैं यश ठाकुर?

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव को अपना आदर्श मानने वाले यश घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम के लिए खेलते हैं. हालांकि इससे पहले एमएस धोनी को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखकर ठाकुर का सपना विकेटकीपर बनने का था. उन्होंने विकेटकीपिंग भी करना शुरू कर दिया. लेकिन जब विदर्भ के पूर्व कप्तान और कोच प्रवीण हिंगणीकर ने उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते देखा और फिर उन्हें तेज गेंदबाजी में बदलाव करने की सलाह दी. यश ने विदर्भ के लिए 22 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 67 विकेट लिए हैं. उन्होंने 37 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 54 विकेट दर्ज हैं. यश के पास 48 टी20 मैच खेलने का अनुभव भी है जिसमें उनके नाम 69 विकेट है. लखनऊ ने आईपीएल 2023 से पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 45 लाख रुपये में खरीदा था. यश ने उस सीजन में फ्रैंचाइज के लिए 9 मैच खेले और 9.08 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए. आईपीएल के मौजूदा सीजन में यश छह विकेट चटका चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H