IPL 2024: आईपीएल 17 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस करारी हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका का केएल राहुल को डांटने का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि हार के बाद टीम के मालिक और कप्तान में नोकझोंक हुई है. संजीव गोयनका का राहुल के प्रति ये बर्ताव देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का गुस्सा भड़क उठा. फैंस केएल राहुल से आक्रामक अंदाज में बातचीत को स्टार क्रिकेटर का अपमान बता रहे हैं.
केएल राहुल के कई प्रशंसकों का मानना है कि एलएसजी के मालिक को खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने या बातचीत करने के लिए किसी और निजी जगह पर जाने का इंतजार करना चाहिए था. उन्होंने फ्रेंचाइजी के मालिक की ओर से अपमान का आरोप लगाते हुए राहुल से एलएसजी छोड़ने का भी आग्रह किया. हालांकि, यह फैसला पूरी तरह से केएल राहुल का है। इस बारे में उनकी ओर से कोई बयान नहीं आया है. जैकी यादव नाम के एक यूजर ने लिखा ‘हमारा शहर लखनऊ तहजीब का शहर है, वहां ऐसे फूहड़ता करने वालों की कोई भी जगह नहीं. केएल राहुल को चाहिए कि इसकी कप्तानी इसके मुंह पर मारें और निकल लें.
फैंस ने सोशल मीडिया कुछ इस तरह से दी प्रतिक्रिया
RPSG फर्म के चेयरमैन हैं संजीव गोयनका
बता दें कि संजीव गोयनका RPSG फर्म के चेयरमैन हैं. संजीव गोयनका ही आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक भी हैं. गोयनका ने इससे पहले पुणे की फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (Rising Pune Supergiant) भी खरीदी थी.
मैच में क्या हुआ ?
बुधवार 8 मई को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स पर 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई. दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद ने महज 9.4 ओवर में ही लखनऊ के दिए 166 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस दौरान हेड ने मात्र 30 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए और शर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक