IPL 2024, MS Dhoni: आईपीएल 2024 के 33 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 177 रन का टारगेट दिया है. एमएस धोनी ने विस्फोटक पारी से फैंस का दिल जीत लिया.
IPL 2024, MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से कमाल कर रहे हैं. इस लीग के 34 वें मुकाबले में धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धोनी ने एक बार फिर विस्फोटक पारी खेली और टीम को बढ़िया फिनिश दिया. धोनी ने 9 गेंदों पर 3 चौके और 2 तूफानी छक्कों के दम पर 28 रन बनाए और टीम को 176 रनों तक पहुंचाया. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहा है, जिसमें सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 176 रन लगा दिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. उन्होंने 40 बॉल पर नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 36 रन का योगदान दिया. आखिर में धोनी क्रीज पर उतरे और उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के के सहारे 9 बॉल पर नाबाद 28 रन बनाए.
धोनी बने सूर्यकुमार यादव
एमएस धोनी ने 19 वें ओवर में मोहसिन खान के खिलाफ एक विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगाया. यह शॉट सूर्यकुमार यादव के अंदाज में था, धोनी इस ओवर की दूसरी गेंद पर ऑफ स्टंप पर गए और गेंद को विकेट कीपर के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया.
आखिरी ओवर में भी शानदार सिक्स
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में मिलाकर 19 रन बनाए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने यश ठाकुर के खिलाफ मिड ऑन के ऊपर से सिक्स जमा दिया. इस छक्के पर फैंस झूम उठे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी, यश ठाकुर और मोहसिन खान.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, एम सिद्धार्थ, अरशद खान.
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और मथीश पथिराना.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : समीर रिजवी, शार्दूल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिद्धू और मिचेल सेंटनर.