IPL 2024, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 के 21वें मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने गुजतरात टाइटंस (GT) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. आज इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद टीम ने केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए, जिसके बाद 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच LSG ने अपने नाम कर लिया.
लखनऊ ने IPL में पहली बार गुजरात को हराया
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास में पहली बार गुजरात टाइटंस को हराया है, इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 4 मैच खेले थे. इन चारों मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने बाजी मारी थी. लेकिन आज लखनऊ ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
LSG के लिए यश ठाकुर ने झटके 5 विकेट
बता दें कि 164 रन के लक्ष्य हासिल करने मैदान पर उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े थे, लेकिन शुभमन के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। लखनऊ सुपरजाएंट्स की जीत के पीछे तेज गेंदबाज यश ठाकुर का अहम् योगदान रहा, उन्होंने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. यश के अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी तीन विकेट लिए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक