IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 28 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए. होमग्राउंड पर बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. LSG से मयंक यादव ने 3 विकेट लिए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. पूरी टीम 20 ओवर बैटिंग भी नहीं कर पाई और 153 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. आरसीबी का पहला विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा, जो सिर्फ 22(16) के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. महिपाल लोमरोर ने RCB के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33(13) रन बनाए. इसके अलावा, रजत पाटीदार 29, फाफ डु प्लेसिस 19(13) अनुज रावत 11, मोहम्मद सिराज 12 के स्कोर पर आउट हुए.
लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किया. इसके अलावा, नवीन उल हक ने 2, मनिमरन सिद्धार्थ 1, यश ठाकुर 1, मार्कस स्टोइनिस 1 विकेट लेने में कामयाब रहे. लखनऊ की बैटिंग की बात करें तो क्विंटन डी कॉक ने 56 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की कमाल की पारी खेली थी. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाकर LSG के स्कोर को 181/5 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक