IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से 5 बार की टाइटल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकि है. अपने आखरी लीग मैच में उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बेंगलुरु को हराना था, लेकिन उसमे टीम नाकामयाब रही है और हारकर लीग से बाहर हो गई. वहीं CSK के टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज होने लगी है. माना जा रहा है कि ये आईपीएल में 42 साल के एमएस धोनी का आखिरी सीजन था, लेकिन इस बीच उनसे बड़ा अपडेट सामने आया है.

बता बता दें कि एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 का पूरा सीजन चोट के साथ खेला है. सूत्रों की माने तो धोनी मसल टियर से परेशान थे. जिसके चलते वह अपनी मांसपेशियों की चोट के इलाज के लिए लंदन जा सकते हैं, जहां उनकी सर्जरी हुई थी.

पांच से छह महीने में ठीक होंगे धोनी

CSK के सूत्र ने कहा है कि लंदन में इलाज कराने के बाद ही धोनी अपने संन्यास के बारे में फैसला लेंगे. वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन खेलना जारी रखना चाहते हैं. उन्हें ठीक होने में पांच से छह महीने लगेंगे. बता दें, बीसीसीआई रिटेंशन के लिए एक पॉलिसी जल्द ही जारी कर सकती है. ऐसे में धोनी और फ्रेंचाइजी को रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करने से पहले कोई निर्णय लेना होगा. हालांकि इस पॉलिसी के सामने आने में अभी कुछ समय है. माना जा रहा है कि धोनी के पास नवंबर तक का समय हो सकता है.

क्या होती है मसल टीयर सर्जरी?

बता दें कि मसल टीयर सर्जरी एक प्रकार की ऐसी सर्जरी है, जो आमतौर पर मांसपेशियों की मरम्मत और उसकी रिकवरी के लिए की जाती है. कई बार भयंकर मसल स्ट्रेन या फिर मांसपेशियों में समस्या होने पर भी इस सर्जरी की जरूरत पड़ती है. इस सर्जरी को कराने के बाद मांसपेशियां आसानी से हील होती हैं साथ ही अपनी सामान्य अवस्था में वापस आ जाती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह सर्जरी कराने के 3 से 6 महीने तक मांसपेशियों को रिकवर होने में समय लग सकता है. आमतौर पर खेलते या फिर दौड़ते-भागते हुए चोट गंभीर चोट लगने पर इस सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H