IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 22 मुकाबले हो चुके हैं. इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले भी देखे को मिले. 17वें सीजन में एक तरफ जहां नए खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया है तो वहीं कुछ ऐसे दिग्गज भी हैं, जिन्हें 21 मैचों के बाद भी मौका नहीं मिला. इनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के प्लेयर शामिल हैं. इन देशों के 4 दिग्गज आईपीएल 2024 की अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा.
- मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया से आने वाला यह दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज है. वेड पिछले 2 सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. पिछले सीजन उन्हें कुछ मौके मिले थे, लेकिन इस सीजन एक भी मैच में उन्हें मौका नहीं मिला. वेड के पास तगड़ी पावर हिटिंग गेम है. वे अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं, लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह नहीं बन पा रही है.
- केशव महाराज
केशव महाराज साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर हैं. उन्हें ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन बाद में उन्हें RR ने अपने साथ जोड़ा है. महाराज को अब तक एक भी मौका नहीं मिला है. उनकी टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिनमें से एक मुकाबले में भी उन्हें मौका नहीं मिला. टीम ने चारों मैच जीते हैं.
- मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उनकी टीम ने 4 मैच खेले हैं, उन्हें पहले तीन मुकाबलों में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. पिछले मैच में इस दिग्गज को मौका तो मिला, लेकिन बैटिंग नहीं आई.
- ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड से आने वाले इस दिग्गज के पास बढ़िया पावर हिटिंग गेम है. वो गेंदबाजी भी करते हैं. फिलिप्स इस सीजन SRH का हिस्सा हैं. पिछले सीजन उन्होंने एक मुकाबले में आरआर के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी, लेकिन इस सीजन फिलिप्स एक भी मुकाबले में जगह नहीं मिली है. वे ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान टीम के खिलाड़ियों को पानी पिलाते दिख रहे हैं.