IPL 2024: आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया. सीएसके पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 204 रन लगाए थे, जवाब में एमआई की टीम 186 रनों तक ही पहुंच सकी. एमआई की सीजन की यह चौथी हार है, वो 6 में से अपने चार मैच गंवा चुकी है. भले ही मुंबई मैच हार गई हो,लेकिन रोहित शर्मा ने शतक लगाकर फैंस को दिल जीत लिया. उन्होंने 63 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
रोहित शर्मा ने इस पारी के दम पर टी20 फॉर्मेट में एक नया इतिहास रचा है. टी20 में 500 छक्का लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी भारतीय ने ये कारनाम नहीं किया किया था. रोहित के पास छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है, उन्हें लोग इसलिए हिटमैन कहकर भी बुलाते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित ने अपनी पारी के तीसरे छक्के के साथ टी20 करियर में 500 सिक्स पूरे किए. रवींद्र जडेजा की गेंद पर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया, रोहित से पहले विश्व क्रिकेट में सिर्फ 4 ही बल्लेबाज ऐसे हुए, जिन्होंने टी20 में 500 से ज्यादा सिक्स मारे हैं. रोहित ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज बने.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- क्रिस गेल – 1056 छक्के
- कीरोन पोलार्ड – 860 छक्के
- आंद्रे रसल – 678 छक्के
- कॉलिन मुनरो – 578 छक्के
- रोहित शर्मा – 501 छक्के
टी20 इंटरनेशनल के सिक्सर किंग हैं रोहित
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में पहला नाम क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा छक्के जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने कुल 190 सिक्स जमाए हैं.