IPL 2024: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला दिल्ली और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 234 रन बनाए हैं. टीम के लिए रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली, उनके बल्ले से 6 चौके और 4 चौके निकले. इस पारी के दम पर रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  1 हजार रन पूरे किए हैं.विराट कोहली के बाद वो ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बने.

दिल्ली के खिलाफ विराट-रोहित ही बना सके हैं 1 हजार रन

आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने 28 मैचों में 2030 रन जोड़े थे. इस लिस्ट में अब रोहित दूसरे नंबर पर आ गए हैं, जिन्होंने 34 मैचों में 1026 रन बना दिए हैं.तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 28 मैचों में 740 रन बनाए हैं.

विराट कोहली- 28 मैचों में 1030 रन
रोहित शर्मा – 34 मैचों में 1026 रन
अजिंक्य रहाणे – 23 मैचों में 858 रन
रॉबिन उथप्पा – 28 मैचों में 740 रन
एमएस धोनी – 33 मैचों में 709 रन
सुरेश रैना – 26 मैचों में 661 रन

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा है?

इस सीजन ये पहला मौका है जब रोहित शर्मा पूरे रंग में दिखे हैं. पिछले तीन मैचों में उनका बल्ला कुछ खास चला नहीं चला था. लेकिन जब एमआई को जीत की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो रोहित ने तूफानी शुरुआत दिलाई. वे इस सीजन 4 मैचों में उन्होंने 29.50 की औसत और 171.01 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बना चुके हैं.