IPL 2024: आईपीएल 2024 का 25 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार अंदाज में जीता है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन बने थे, जवाब में मुंबई ने 3 विकेट खोकर 15.3 ओवरों में यह टारगेट हासिल कर लिया. जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे,जिन्होंने 5 विकेट निकाले. उनके अलावा टीम के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारियां खेलीं. किशन ने 34 बॉल पर 69 रन कूटे, जबकि सूर्या ने 19 बॉल पर 52 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और इतिहास रच दिया.

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

सूर्यकुमार यादव अब मुंबई इंडियंस के लिए सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पहले नंबर पर ईशान किशन का नाम है, जिन्होंने 2021 में 16 बॉल पर फिफ्टी ठोकी थी. दूसरे नंबर पर 5 बैटर हैं, जिन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए टीम के लिए अर्धशतक जड़ा. सूर्या 6वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. इस लिस्ट में कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या जैसे स्टार भी शामिल हैं.

IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे तेज फिफ्टी

  • 16 ईशान किशन, बनाम SRH, अबू धाबी 2021
  • 17 कायरन पोलार्ड बनाम KKR, वानखेड़े 2016
  • 17 ईशान किशन, बनाम KKR, कोलकाता 2018
  • 17 कायरन पोलार्ड, बनाम CSK, दिल्ली 2021
  • 17 हार्दिक पांड्या, बनाम KKR, कोलकाता 2019
  • 17 सूर्यकुमार यादव, बनाम RCB, मुंबई,  2024

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल करियर

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 141 मैच खेले और 31.74 की औसत से 3301 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 22 फिफ्टी निकली हैं.