IPL 2024, MI vs SRH: आईपीएल सीजन 17 का 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है और 11 मैच में तीन जीत के बाद सिर्फ छह अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. वहीं दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद 10 मैच में छह जीत और चार हार से 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. ऐसे में आज जहां मुंबई किसी भी हाल में इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी वहीं हैदराबाद प्लेऑफ की रेस में बढ़त कायम रखने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जितने की कोशिश करेगी.
आज मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में रनों की बरसात होने की पूरी उम्मीद है. इसका कारण दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजों का होना है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम इस सीजन में पहले ही 3 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 27 मार्च को हुआ था, तब हैदराबाद ने 3 विकेट पर 277 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट पर 246 रन जड़ दिए थे. ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.
मुंबई बनाम हैदराबाद हेड टू हेड
मुंबई और हैदराबाद के बीच अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो हैदराबाद के खिलाफ हमेशा ही मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए, जिसमें मुंबई ने 12 और हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. यदि पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें मुंबई इंडियंस पूरी तरह हावी दिखी है. इन 5 में से उसने 3 मुकाबले जीते, जबकि 2 में हैदराबाद जीती है.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इस मैदान पर जमकर रन बनते हैं. छोटा ग्राउंड होने की वजह से चौके-छक्कों की भी खूब बारिश होती है. गेंदबाज इस पिच पर संघर्ष करते नजर आते हैं. हालांकि स्पिनर्स को इस पिच पर मदद जरूर मिलती है. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 116 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 53 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 63 दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. जो भी टीम मुंबई में टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है. पहली पारी का औसत स्कोर आईपीएल में वानखेड़े में 170 रन है.
मुंबई और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जे, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह.
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जेनसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक