IPL 2024: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए जिन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उनमें 3 युवा जबकि 2 सीनियर बल्लेबाज हैं.
IPL 2024: कहते हैं कि ‘समय से पहले और किस्मत से ज्यादा कभी नहीं मिलता’. यही आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ. इस टीम ने दमदार अंदाज में सीजन का आगाज किया और क्वालीफायर तक सफर तय किया. शुरुआती में यह टीम नंबर 1 पर थी, सभी को लग रहा था कि आसानी से राजस्थान फाइनल में एंट्री कर लेगी, लेकिन दूसरे फेज में संजू सैमसन की टीम लगातार 4 मैच हार गई. लिहाजा उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ा, जहां आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज कर वो क्वालीफायर तक पहुंची, लेकिन इस अहम मैच में हैदराबाद ने उसे 36 रनों से हरा दिया. इस तरह इस टीम का सफर यहीं खत्म हो गया.
राजस्थान रॉयल्स के इस सीजन सफर पर नजर डालें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद इस सीजन इस टीम की किस्मत साथ नहीं थी. ये साल ट्रॉफी जीतने का वक्त नहीं था. राजस्थान ने लीग स्टेज के 14 मैचों में 8 जीत और 5 हार के साथ नंबर तीन पर कब्जा किया था. इसके अलावा उसने एलिमिनेटर और क्वालीफायर भी खेला. इस तरह ये टीम 16 मैचों में से 8 जीती, जबकि 7 मैच हार गई. एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टीम भले ही खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन 5 ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने इस टीम के फैंस का दिल जीत लिया. इन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
- रियान पराग- इस बल्लेबाज ने 16 मैचों की 14 पारियों में 573 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 149.22 का रहा. इस दौरान 40 चौके और 33 छक्के लगाए.
- संजू सैमसन- ये सीजन संजू के आईपीएल करियर का बेस्ट सीजन रहा. उन्होंने कप्तानी में जलवा दिखाया और टीम को क्वालीफायर तक ले गए. संजू के बल्ले से 16 मैचों की 15 पारियों में 153.47 के स्ट्राइक रेट से 531 रन निकले हैं.
- यशस्वी जायसवाल- इस युवा ओपनर ने 16 मैचों की 15 पारियों में 155 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 54 चौके और 16 छक्के निकले हैं. जायसवाल ने इस सीजन एक शतक भी लगाया, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था.
- जोस बटलर- राजस्थान के लिए ओपनर जोस बटलर ने 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए हैं. वे लीग स्टेज के बाद इंग्लैंड वापस लौट गए. उनके बल्ले से 36 चौके और 12 छक्के निकले.
- ध्रुव जुरेल- इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 15 मैचों की 11 पारियों में 138.30 के स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 18 चौके और 7 छक्के लगाए हैं. जुरेल को अधिकतर मैचों में बैटिंग का मौका नहीं मिला. वे आखिरी के 1-2 ओवरों में क्रीज पर आते थे और टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H