IPL 2024, Orange Cap: इस सीजन के 31 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस रोचक दिख रही है. जिसमें 4 भारतीय बैटर शामिल हैं.
IPL 2024, Orange Cap: इन दिनों आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है. इस सीजन के 31 मैच हो चुके हैं. अब तक एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले, एक तरफ जहां गेंदबाजों का कमाल दिखा तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों ने धमाल मचाया. लीग के 31वें मुकाबले में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें सुनील नरेन ने तूफानी बैटिंग की और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया.
सुनील नरेन ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके 6 छक्के शामिल थे, इस पारी के दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस मे धमाकेदार एंट्री की है. 31 मैचों के बाद इस कैप पर विराट कोहली कब्जा जमाए हुए हैं. टॉप 5 बल्लेबाजों में सिर्फ नरेन इकलौते विदेशी बैटर हैं.
1. विराट कोहली (RCB)
इस सीजन भले ही आरसीबी की हालत खराब हो, लेकिन विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. 7 मैचों की 7 पारियों में वो 361 रन बना चुके हैं. इस सीजन विराट ने 147.35 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वे 35 चौके और 14 सिक्स मार चुके हैं.
2. रियान पराग (RR)
रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. इस सीजन के 7 मैचों में वो 63.60 की औसत से 318 रन बना चुके हैं. रियान ने 22 चौके ौर 20 छक्के लगाए हैं. वे इस सीजन सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले प्लेयर भी हैं.
3. सुनील नरेन (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स का यह स्टार ऑलराउंडर बढ़िया फॉर्म में चल रहा है. नरेन ने इस सीजन के 6 मैचों में 46.00 की औसत से 276 रन बनाए हैं. वे 187. 76 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुनील 26 चौके और 20 सिक्स मार चुके हैं.
4. संजू सैमसन (RR)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन तगड़े फॉर्म में हैं. वो इस सीजन के 7 मैचों की 7 पारियों में 276 रन बना चुके हैं. संजू ने 55 की औसत और 155.20 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 11 छक्के भी निकले हैं.
5. रोहित शर्मा (MI)
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इसस 6 मैचों की 6 पारियों में 261 रन बनाए हैं. औसत 52.20 जबकि स्ट्राइक रेट 167.31 का है. रोहित ने 28 चौके और 15 छक्के लगाए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक