Most Run in IPL 2024: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन चल रहा है. आईपीएल 2024 में अब तक 26 मैच हो चुके है. इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग भी बढ़िया फॉर्म में हैं. हम आपके लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं.

  1. विराट कोहली (RCB)

विराट कोहली टीम इंडिया के स्टार बैटर हैं. पिछले 16 साल के आरसीबी के लिए खेल रहे विराट इस सीजन बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होंने 27 मैचों के बाद भी ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ है. विराट के बल्ले से 6 मैचों में 319 रन निकले हैं. वो इस सीजन 141.78 के स्ट्राइक रेट और 79 की औसत से चल रहे हैं.

  1. रियान पराग (RR)

राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले कुछ सीजनों से खराब प्रदर्शन करने वाले रियान इस सीजन तगड़े फॉर्म में हैं. वे मिडिल ऑर्डर में आकर टीम को ना सिर्फ संभालते हैं बल्कि जीत दिलाने में अहम रोल अदा कर रहे हैं. इस सीजन के 5 मैचों में उन्होंने 158.18 के स्ट्राइक रेट और 87.00 की औसत से 261 रन बनाए हैं.

  1. शुभमन गिल (GT)

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद इस सीजन शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. वो 6 मैचों में 51.00 की औसत और 151.79 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं. वे 19 चौके और 9 सिक्स मार चुके हैं. गुजरात के लिए वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं.

  1. संजू सैमसन (RR)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बढ़िया फॉर्म में हैं और रनों की बारिश कर रहे हैं. वे इस सीजन 5 मैचों में 82.00 की औसत और 157.69 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बना चुके हैं. उनके दमदार प्रदर्शन के चलते टीम ने शुरुआती चारों मैच जीते थे. 5वें मुकाबले में टीम को हार मिली है. इस सीजन वो 26 मैचों के बाद नंबर एक पर काबिज है.

  1. साईं सुदर्शन (GT)

शुभमन गिल के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए अगर कोई बैटर रन बना रहा है तो वो साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने इस सीजन के 6 मैचों में127.68 के स्ट्राइक रेट और 37.67 की औसत से 226 रन बनाए हैं. वे पहले 2 मैचों में तीसरे नंबर पर आए, लेकिन साहा के बाहर होने के बाद साई ने गिल के साथ पारी का आगाज किया है.