IPL 2024: आईपीएल 2024 में छक्कों की बारिश हो रही है. इस सीजन के 24 मैचों में एक से बढ़कर एक सिक्स दिखे हैं. अब तक 8 ऐसे दिग्गज हैं, जो गेंद को सीधे छक्कों में डील कर रहे हैं. यह खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं, जो अपनी-अपनी टीम के लिए जलवा दिखा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्टार आलराउंडर रियान पराग इस सीजन तगड़े फॉर्म हैं और महज 5 मैचों में 17 छक्के लगा चुके हैं. वो 17वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में SRH के विस्फोटक बैटर हेनरिक क्लासेन के साथ टॉप पर काबिज हैं.

रियान पराग और हेनरिक क्लासेन अब तक 17-17 छक्के लगा चुके हैं. तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 16 सिक्स जमाए हैं. चौथे नंबर पर निकोलस पूरन हैं, जो अब तक 4 मैचों में 15 सिक्स जमा चुका है.

IPL 2024 के टॉप 8 खतरनाक बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरनछक्के
रियान पराग526117
हेनरिकक्लासेन518617
अभिषेक शर्मा517716
निकोलस पूरन417815
ट्रिस्टन स्टब्स517414
सुनील नरेन416114
शिवम दुबे417613
विराट कोहली531612