IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 22 मैच हो चुके हैं. इस दौरान खिलाड़ियों ने छक्कों की बारिश की. सबसे ज्यादा छक्के लगाने का काम केकेआर ने किया है, जो अब तक 4 मैचों में 49 सिक्स जमा चुकी है. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबद की टीम है, जिन्होंने 47-47 सिक्स जमाए हैं. सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड SRH के पावरहिटर हेनरिक क्लासेन का नाम है, जो इस सीजन अपने बल्ले से धमाल मचा रहे है.
इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विदेशी बल्लेबाजों का दबदबा है. टॉप 6 सिक्स हिटर में सिर्फ 2 भारतीय हैं, जबकि 4 विदेशी खिलाड़ियों का नाम है. नीचे जानिए इनके बारे में.
- हेनरिक क्लासेन (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 4 मैच खेले और 17 रन कूट डाले. वे 4 पारियों में 177 रन बना चुके हैं. क्लासेन मिडिल ऑर्डर में आते हैं और लंबे-लंबे छक्के जमाते हैं.
- निकोलस पूरन (LSG)
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पावर हिटर हैं. वो अब तक 4 मैचों में 15 छक्के ठोक चुके हैं. उनके बल्ले से 178 रन निकले हैं.
- अभिषेक शर्मा (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद के इस युवा बल्लेबाज ने बेखौफ अंदाज अपनाया हुआ है. वे आते ही छक्के लगाते हैं. 4 मैचों में वो 15 सिक्स जमा चुके हैं. उनके नाम 161 रन हैं.
- ट्रिस्टन स्टब्स (DC)
साउथ अफ्रीका से आने वाला यह स्टार बल्लेबाज 5 मैचों मे 14 छक्के ठोक चुका है. स्टब्स के पास तगड़ी पावर हिटिंग है. उनके बल्ले से 174 रन निकले हैं.
- सुनील नरेन (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर सुनील नरेन इस सीजन 4 मैचों में 14 छक्के ठोक दिए हैं. वे केकेआर के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. 4 मैचों में उनके नाम 161 रन हैं.
- शिवम दुबे (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स का यह युवा बैटर तगड़े फॉर्म में चल रहा है. शिवम 4 मैचों में 13 छक्कों की दम पर 176 रन कूट चुके हैं. वे आते ही लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं.