IPL 2024: इन दिनों देश में आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. 17वें सीजन में अब तक 21 मैच हो चुके हैं. 22 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस सीजन गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है. टीमें बड़ा-बड़ा टोटल बना रही हैं, लेकिन 5 गेंदबाज ऐसे हैं, जिनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं. ये दिग्गज आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं. खास बात ये है कि पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 4 भारतीय जबकि एक विदेशी बॉलर है.

आईपीएल के पालरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

भुवनेश्वर कुमार (SRH)

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले के बादशाह हैं. इनकी पिटाई करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल काम है. वो अपनी सटीक लाइन लेंथ से बैटर्स का खेल खत्म कर देते हैं. आउट स्विंग और इन स्विंगर इनका सबसे बड़ा हथियार है. आईपीएल के इतिहास में भुवी के नाम पावरप्ले में सबसे ज्यादा 65 विकेट हैं.

दीपक चाहर (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स का यह स्टार आलराउंडर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए पूरे क्रिकेट जगत में फेमस है. दीपक बल्ले से भी कमाल करते हैं. आईपीएल के इतिहास में वो पारवप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे बॉलर हैं. उन्होंने 59 शिकार अपने नाम किए हैं.

उमेश यादव (GT)
 
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिले खेल रहे हैं. नई गेंद से विकेट लेना उनके लिए आम बात है. उमेश पहले 6 ओवरों में घातक गेंदबाज हैं. उनके पास सटीक लाइन लेंथ और गति है, जिससे वो बैटर्स का शिकार करते हैं. उमेश के नाम पावरप्ले में कुल 58 शिकार हैं.

संदीप शर्मा

संदीप शर्मा के पास ज्यादा गति नहीं है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स का यह स्टार बॉलर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए चर्चित है. वो पहले 6 ओवरों में आते हैं और विकेट निकालकर ले जाते हैं. पहले 6 और आखिर के डेथ ओवरों में खिलाफ रन बनाना मुश्किल है. संदीप आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे बॉलर हैं, उनके नाम 57 शिकार हैं.

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड से आने वाला यह दिग्गज गेंदबाज पहले ओवर में विकेट लेने के लिए मशहूर है. बोल्ट इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. 4  मैचों में 5 विकेट ले चुके बोल्ट के नाम आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में कुल 56 शिकार हैं. बोल्ट बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता.