IPL 2024: आईपीएल के मौजूदा सीजन में हार की हैट्रिक लगाने के बाद आखिरकार 5 बार की चैंपियन मुंबई ने आज जीत का स्वाद चखा. मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसे 29 रन से हरा दिया. मुंबई को पहली जीत मिलने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए. उन्होंने एमआई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात बताई और कहा कि सभी का मानना था कि टीम को लय में आने के लिए एक जीत की जरूरत है. इस दौरान हार्दिक ने कैरिबियाई प्लेयर रोमारियो शेफर्ड को मैच का हीरो करार दिया.

हार्दिक ने कहा कि हमें इस जीत को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. हमने क्लियर माइंड के साथ खुद पर विश्वास रखा. हम आने वाले मैचों में कुछ बदलाव कर सकते हैं लेकिन अभी हमारा यही अच्छा कॉम्बिनेशन है. चेंजिंग रूम में बहुत सारा प्यार है. सभी एक-दूसरे का सपोर्ट कर रहे हैं. सभी का मानना था कि लय में आने के लिए हमें सिर्फ एक जीत की जरूरत है. उन्होनें कहा कि आज अद्भुत शुरुआत हुई. 6 ओवरों में 70 रन बनाना हमेशा शानदार होता है. अवसर आने पर जिस तरह से सभी ने योगदान दिया, वो देखना अच्छा रहा.

हार्दिक ने की रोमारियो शेफर्ड की तारीफ

हार्दिक ने रोमारियो शेफर्ड की तारीफ करते हुए कहा कि उसने कुछ कमाल की हिटिंग की, उसने हमें गेम जिताया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमारियो सबसे बड़ा डिफरेंस था. मुझे उसकी बैटिंग पसंद है. उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, वह भागता नहीं है. वहीं, हार्दिक से जब पूछा गया कि उन्होंने मैच में गेंदबाजी क्यों नहीं की तो कप्तान ने कहा कि मैं ठीक हूं. मैं सही समय पर गेंदबाजी करूंगा. हमने आज सबकुछ कवर कर लिया था. इसलिए मैं गेंदबाजी से दूर रहा.

जानिए मैच में क्या हुआ

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने 234/5 का स्कोर खड़ा किया और दिल्ली को 205/8 रन पर रोक दिया. दिल्ली के खिलाफ रोहित शर्मा (49), ईशान किशन (42), हार्दिक (39) और टिम डेविड ने अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि, रोमारियो शेफर्ड अलग ही टच में दिखे. उन्होंने महज 10 गेंदों नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और 4 छक्के शामिल हैं. शेफर्ड ने एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 32 रन बटोकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H