IPL 2024: आईपीएल 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बढ़िया फॉर्म में है. टीम ने इस सीजन अपने 5 में से 4 मैच जीते हैं और प्वाइंट टेबल में नंबर 2 पर काबिज है. टीम के लिए विदेशी खिलाड़ी सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टीम के लिए एक ऐसा खिलाड़ी हीरो बनकर उभरा है, जो ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था. उसे 10 टीमों में से किसी ने भी भाव नहीं दिए थे, लेकिन जेसन रॉय के नाम वापस लेने के बाद उसे केकेआर ने अपने साथ जोड़ा था, जो अब गेंदबाजों के लिए किसी काल से कम नहीं है.

हम जिस खिलाड़ी की बात करे हैं वो केकेआर के ओपनर फिल सॉल्ट हैं, जिन्होंने सभी टीमों ने ऑक्शन में भाव तक नहीं दिया था, लेकिन अब वो केकेआर के लिए मैच जिता रहे हैं. एलएसजी के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 89 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. जानिए इस प्लेयर के बारे में…

कौन हैं Philip Salt?

फिल सॉल्ट इंग्लैंड से आते हैं. वो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. यह खिलाड़ी अपनी पॉवर हिटिंग के क्षमता के लिए पहचान रखता है. सॉल्ट टी20 में ओपनिंग करते हैं. वो पहली गेंद से छक्का लगाने के लिए पहचाने जाते हैं. दाएं हाथ का यह क्रिकेटर दुनिया भर के टी20 लीग्स में खेलने जाता है.

IPL 2024 में Philip Salt का प्रदर्शन?

आईपीएल 2024 में फिल सॉल्ट बढ़िया फॉर्म में हैं. वो इस सीजन के 5 मैचों में 191 रन बना चुके हैं. पहले मैच में 54, दूसरे में 30, तीसरे में 18 चौथे में शून्य, पांचवे में 89 नाबाद रन किए थे.

Philip Salt का क्रिकेट करियर

फिल सॉल्ट इंग्लैंड के लिए 19 वनडे में 619, टी20 के 21 मैचों में 639 रन बना चुके हैं. आईपीएल के 14 मैचों में उनके नाम 409 रन हैं. यह खिलाड़ी टी20 में 160 प्लस के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करता है. वो आईपीएल में 4 अर्धशतक बना चुके हैं.