IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और आरसीबी ने सबसे ज्यादा निराश किया है. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं.

IPL 2024, Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस सीजन सभी 10 टीमों ने मिलकर 49 मैच पूरे कर लिए हैं. इतने मैचों के बाद प्लेऑफ की तस्वीर कुछ-कुछ साफ हो गई है. 2 टीमें टॉप 4 पोजिशन की रेस से बाहर हो गई हैं, जबकि अभी 8 टीमों के बीच जंग है. राजस्थान रॉयल्स और केकेआर ऐसी दो टीमें हैं, जिनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय हो गया है. बाकी 6 टीमों को अभी काफी मेहनत करने की जरूरत है.

प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं यह 8 टीमें

  • राजस्थान रॉयल्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स
  • लखनऊ सुपर जायंट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद
  • दिल्ली कैपिटल्स
  • पंजाब किंग्स
  • गुजरात टाइटंस

प्लेऑफ की रेस में बाहर हुई यें 2 टीमें

मुंबई इंडियंस (MI)

इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने अपने 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, 7 में उसे करारी शिकस्त मिली है. मुंबई के पास प्वाइंट टेबल में 6 अंक हैं और वो 9वें नंबर पर है. अब इस टीम को अपने बचे हुए 4 मैच खेलना है, अगर मान लीजिए एमआई यह सभी मैच जीत भी जाती है तो उसके 14 अंक होंगे, जबकि प्लेऑफ में जाने के लिए 16 अंक चाहिए होते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  (RCB)

मुंबई इंडियंस के जैसा ही हाल फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी का है, जिसने इस सीजन अपने 10 में से 7 मैच हारे हैं, जबकि उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है. यह टीम प्वाइंट टेबल में 10 वें यानी सबसे नीचे है. टीम के अभी 4 मैच बचे हैं, जिन्हें जीतने के बाद भी टीम 14 अंक हासिल कर पाएगी, ऐसे में उसका प्लेऑफ में जाना संभवन नहीं है. अगर मान लीजिए नेट रन रेट का मसला भी आया तो इसके लिए टीम को बचे हुए सभी चारों मैच जीतना जरूरी होगा, फिर भी टीम क्वालीफाई कर पाएगी ये तय नहीं है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H